आज एक पुराने दोस्त से बात हुयी
और जाने कैसे जख्मों के टाँके खुल गए
सालों पुरानी बातें जेहन में घूमने लगीं
खुराफातों के कुछ दिन अंगडाई लेकर उठे
बावली में झाँकने लगी कुछ चाँद वाली शामें
पानी में नज़र आई किसी की हरी आँखें
सड़कों पर दौड़ने लगी कुछ उंघती दुपहरें
परछाई में मिल गया एक पूरा हुजूम
सीढियों पर हंसने लगे कुछ पुराने मज़ाक
फूलों पर उड़ने लगी मुहब्बत वाली तितली
बालकनी में टंग गया तोपहर का गुस्सैल सूरज
गीले बालों में उलझ गई पीएसार की झाडियाँ
सड़कों पर होलिया गई फाग वाली टोली
रंगों में भीग गया पूरा पूरा हॉस्टल
चाय की चुस्कियों में घुल गए कितने नाम
पन्नो के हाशियों पर उभर गई कैसी गुफ्तगू
गानों का शोर कब बन गया थिरकन
फेयरवेल बस उत्सव सा ही लगा था बस
पर वो जाने पहचाने चेहरों की आदत
कई दिनों तक सालती रही...
उस मोड़ से कई राहें जाती थी
और हम सबकी राहें अलग थी
कभी कभी लगता है
जेअनयू के उसी पुल पर
हम सब ठहरे हुए हैं...
जिसके पार से दुनिया शुरू होती थी
आज हम सब इसी दुनिया में कहीं हैं
पुल के उस पार के जेअनयू को ढूंढते हुए
यूँ ही कभी कभी
कोई दोस्त मिल जाता है
तो चल के उस पुल पर कुछ देर बैठ लेते हैं
इंतज़ार करते हैं...शायद कुछ और लोग भी लौटें
जाने उस पुल पर अलग अलग समय में
हम में से कितने लोग अकेले बैठते हैं...
कभी इंतज़ार में...और कभी तन्हाई में।
और जाने कैसे जख्मों के टाँके खुल गए
सालों पुरानी बातें जेहन में घूमने लगीं
खुराफातों के कुछ दिन अंगडाई लेकर उठे
बावली में झाँकने लगी कुछ चाँद वाली शामें
पानी में नज़र आई किसी की हरी आँखें
सड़कों पर दौड़ने लगी कुछ उंघती दुपहरें
परछाई में मिल गया एक पूरा हुजूम
सीढियों पर हंसने लगे कुछ पुराने मज़ाक
फूलों पर उड़ने लगी मुहब्बत वाली तितली
बालकनी में टंग गया तोपहर का गुस्सैल सूरज
गीले बालों में उलझ गई पीएसार की झाडियाँ
सड़कों पर होलिया गई फाग वाली टोली
रंगों में भीग गया पूरा पूरा हॉस्टल
चाय की चुस्कियों में घुल गए कितने नाम
पन्नो के हाशियों पर उभर गई कैसी गुफ्तगू
गानों का शोर कब बन गया थिरकन
फेयरवेल बस उत्सव सा ही लगा था बस
पर वो जाने पहचाने चेहरों की आदत
कई दिनों तक सालती रही...
उस मोड़ से कई राहें जाती थी
और हम सबकी राहें अलग थी
कभी कभी लगता है
जेअनयू के उसी पुल पर
हम सब ठहरे हुए हैं...
जिसके पार से दुनिया शुरू होती थी
आज हम सब इसी दुनिया में कहीं हैं
पुल के उस पार के जेअनयू को ढूंढते हुए
यूँ ही कभी कभी
कोई दोस्त मिल जाता है
तो चल के उस पुल पर कुछ देर बैठ लेते हैं
इंतज़ार करते हैं...शायद कुछ और लोग भी लौटें
जाने उस पुल पर अलग अलग समय में
हम में से कितने लोग अकेले बैठते हैं...
कभी इंतज़ार में...और कभी तन्हाई में।
इस कविता को पढ़कर कुछ अपनापन-सा लगा
ReplyDelete---
गुलाबी कोंपलें
चाँद, बादल और शाम
beautiful words..
ReplyDeleteकभी कभी लगता है
जेअनयू के उसी पुल पर
हम सब ठहरे हुए हैं...
जिसके पार से दुनिया शुरू होती थी
आज हम सब इसी दुनिया में कहीं हैं
पुल के उस पार के जेअनयू को ढूंढते हुए
मेरी पसंदीदा पंक्तियाँ .....
ReplyDeleteतो चल के उस पुल पर कुछ देर बैठ लेते हैं
इंतज़ार करते हैं...शायद कुछ और लोग भी लौटें
जाने उस पुल पर अलग अलग समय में
हम में से कितने लोग अकेले बैठते हैं...
कभी इंतज़ार में...और कभी तन्हाई में।
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
जाने उस पुल पर अलग अलग समय में
ReplyDeleteहम में से कितने लोग अकेले बैठते हैं...
कभी इंतज़ार में...और कभी तन्हाई में।
bahut sahi kaha,bahut se log purane dost milne ke intazaar mein rehte hai,hum bhi,bahut achhi lagi kavita.
BEHTARIN LIKHA HAI PUJA JI...
ReplyDeleteएक ये दिन जब सारी सड़के रूठी रूठी लगती है
ReplyDeleteएक वो दिन जब "आओ खेले " सारी गलिया कहती थी -javed akhtar
क्या कहें, पुराने दोस्त मिलते हैं तो अपने झमेलों में जकड़े लगते है। नये तो निभते हैं औपचारिकता!
ReplyDeleteपुरानी बातों को लिखना और पढना सुकून सा देता है।
ReplyDelete"कभी इंतज़ार में...और कभी तन्हाई में।"
ReplyDeleteपूजा जी, आपकी कलम पाठक के दिल को गहराई तक छू जाती है. आपका चिट्ठा बुकमार्क कर लिया है.
सस्नेह -- शास्त्री
-- हर वैचारिक क्राति की नीव है लेखन, विचारों का आदानप्रदान, एवं सोचने के लिये प्रोत्साहन. हिन्दीजगत में एक सकारात्मक वैचारिक क्राति की जरूरत है.
महज 10 साल में हिन्दी चिट्ठे यह कार्य कर सकते हैं. अत: नियमित रूप से लिखते रहें, एवं टिपिया कर साथियों को प्रोत्साहित करते रहें. (सारथी: http://www.Sarathi.info)
सीढियों पर हंसने लगे कुछ पुराने मज़ाक
ReplyDeleteफूलों पर उड़ने लगी मुहब्बत वाली तितली
hame bhi apna college yaad aa gaya....
बहुत खास हे सचमुच
ReplyDeleteमैं आपकी कविताओ का फैन हूं.....
nice poem....
Kr. vikash
news 24, delhi
कभी गलत कहने,या मीन-मेख निकालने का मौका दोगी या नही?या हमेशा तारीफ़ करने पर मज़बूर करती रहोगी।बहुत अच्छा लिखा आपने,एकदम दिल से,शब्दो का ज़ादू दिखा रही है आप,रचना खतम होने पर ही वापस अपनी दुनिया मे लौटना संभव हो पाता है।
ReplyDeleteआपकी कविता के साथ हम भी किसी अलग पुल पर पहुँच गये और सोचा शायद सच ही तो है दूसरे भी आ कर गाहे बिगाहे अकेले बैठते तो होंगे ही.....!
ReplyDeleteभावपूर्ण लिखती हैं आप....!
सुन्दर एवं भावपूर्ण
ReplyDelete