28 February, 2009

क्या तुमने है कह दिया

देखती हूँ तुम्हें
जाने किनसे बात करते हुए
खिलखिलाते रहते हो जाने किस बात पर
दिल चाहता है एक वैसा लम्हा चुरा लूँ

जब तुम नींद में मुस्कुराते हो
और जाग कर कुछ याद नहीं रहता
कुछ टूटा टूटा सा बताते हो
सोचती हूँ उस मुस्कराहट को काश
किसी डिब्बी में बंद कर रख सकती

क्रिकेट देखते समय खाना भूल जाते हो
एक एक कौर तुम्हें खिला देने का मन करता है
चुपचाप थाली में पांचवां पराठा दाल देती हूँ
और जब तुम देखते हो गिनती पर झगड़ती हूँ
वो झगड़े प्यार से मीठे होते हैं...

तुम्हारे साथ बाईक पर पीछे बैठे हुए
जाने किन किन भगवानों को याद करती चलती हूँ
तुम कहते हो भरोसा नहीं है
पूछती हूँ कि किसपर? भगवान पर या तुमपर
तुम पर तो है... :)

पर क्या? यही कि तुम गिरा दोगे :)


कुछ खास नहीं...बस कुछ बिखरे हुए शब्द हैं...ऐसे ही, बुलबुलों की तरह एक पल की जिंदगी।



Get this widget | Track details | eSnips Social DNA

19 comments:

  1. गाना हम सुन रहे हैं पैर हमारी नैना के थिरक रहे हैं। सच आपके लिखे शब्द पढकर एक अलग ही आनंद आता है।
    तुम्हारे साथ बाईक पर पीछे बैठे हुए
    जाने किन किन भगवानों को याद करती चलती हूँ
    तुम कहते हो भरोसा नहीं है
    पूछती हूँ कि किसपर? भगवान पर या तुमपर
    तुम पर तो है

    वाकई बहुत ही उम्दा।

    ReplyDelete
  2. बहुत लाजवाब लिखा आपने.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. कतरा कतरा मिलती है
    कतरा कतरा जीने दो
    जिंदगी है , बहने दो ...............

    कल भी तो कुछ ऐसा ही हुआ था
    नीद में फिर तुमने जब छुआ था .....

    मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  4. ये पल वाकई कुछ खास है.. और अपने भी ....बस थोडा सा उलटफेर है..

    लेकिन रूमानियत बरकरार है..

    ReplyDelete
  5. प्रणाम
    बहुत सुन्दर कविता

    "सोचती हूँ उस मुस्कराहट को काश
    किसी डिब्बी में बंद कर रख सकती"
    काश ऐसा हो जाता
    हर लम्हा कही कैद हो जाता
    जब होते हम उदास तो लेते उन्हें हम बाहर निकाल
    एक बार फिर दिल बहल जाता
    काश ऐसा हो जाता

    ReplyDelete
  6. "और जब तुम देखते हो गिनती पर झगड़ती हूँ
    वो झगड़े प्यार से मीठे होते हैं..."

    मैं इन पंक्तियों की सहज संप्रेषणीयता पर मुग्ध हूं -
    सहज सौंदर्य.

    ReplyDelete
  7. सुन्दर शब्दों में बांधा है रचना को आपने.
    ख्यालों की बेलगाम उड़ान खूबसूरत है

    ReplyDelete
  8. मुस्कराहट को डिब्बी में बंद करने की क्या कोई सोच भी सकता है. अब सोचने में क्या है, कुछ भी सोचा जा सकता है लेकिन इस खूबसूरती से तो कतई नहीं. गीत तो "हमने भी सुन लिया" आभार.

    ReplyDelete
  9. आपका वो कंप्यूटर कैसा है बहुत अच्छा लिखा है आपने बधाई हो

    ReplyDelete
  10. तुम्हारे साथ बाईक पर पीछे बैठे हुए
    जाने किन किन भगवानों को याद करती चलती हूँ
    तुम कहते हो भरोसा नहीं है
    पूछती हूँ कि किसपर? भगवान पर या तुमपर
    तुम पर तो है... :)

    पर क्या? यही कि तुम गिरा दोगे :)
    waah kya baat hai,saral sundar ehsaas,bahut khub

    ReplyDelete
  11. यार...बड़ा रोमांटिक लिखती हो! हर बार की तरह ये भी झकास है!

    ReplyDelete
  12. Really nice .wat a nice affection n feeling u wrote.



    I lost a lot of people whom I loved and still love.......
    hope dis quote is also a part of your life as i read your too many articles.
    Vikash
    news24,delhi.

    ReplyDelete
  13. सच में तुम कमाल का लिखती हो पूजा. सटीक शब्द और सहज एवं सुंदर अभिव्यक्ति. और जो सब से खास बात है वो ये कि विषय रोजमर्रा की और आस-पास की और पात्र भी सारे तुम्हारे अपने . तुमसे रश्क होता है बल्कि यों कहो कि तुम्हारी लेखनी से रश्क होता है.

    ReplyDelete
  14. रोज़मर्रा की इन छोटी छोटी चीजों में भी इतनी खूबसूरती कैसे ढूंढ लेती है आप ??

    ReplyDelete
  15. वाह पूजा.....बड़े दिनों बाद आज जी चाहा इन बिखरे श्ब्दों को पढ़कर "थोड़ा-सा रूमानी हो जायें"

    सचमुच बहुत सुंदर लिखा है....मन अभिभूत
    पढ़ कर अपनी एक दोस्त को अभी मोबाईल पर सुना रहा हूँ और उधर दूर लगभग १४०० किलोमीटर दूर सेंटी हुई जा रही है....

    ReplyDelete
  16. wahhhhhhhh, heart touching.. kitte pyare se shabdo se kitti pyari si dil ki baat :-) :-)


    New Post - I Miss You... Words from My Heart

    ReplyDelete
  17. naturica पर आपके लिए मुशायरा (साइबर) हाज़िर है।

    ReplyDelete
  18. aankho me aansu la diya aapne.. apne din yaad aa rahe hai... bahut khub

    ReplyDelete

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...