आपकी पोस्ट पर ख़ुद का ताज़ा 'कुछ' कर लिया, ऐसे ... तेरे हाथों में अब एक काग़ज़ हूँ मैं, चूम ले और सीने से लगा ले मुझको। दिल की धड़कन पे कर बेपर्दा मुझे अपने ख़्वाब के जहाँ में बसले मुझको॥
सच्ची बात कहूं? मुझे जितने भी ऐसे ई-मेल मिलते हैं उसे मैं आमतौर पर बिना पढ़े ही डिलीट कर देता हूं.. मेरी एक मित्र रोजाना कम से कम 2-3 मेल ऑफिस पहूंचते ही भेजती है.. हां ये भी स्वीकार करता हूं की जिस दिन उसका कोई मेल नहीं आता है उस दिन डिलीट करने को हाथ तरसता ही रह जाता है.. :D
अर्रर्र.. अभी अभी देखा डा. पूजा मैडम का नया फोटू भी लग गया है.. बढ़िया है यह वाला.. :)
सुन्दर! हम बाद में पढ़े इसलिये बड़ा करके पढ़ लिये। ये होते हैं बाद में पढ़ने के फ़ायदे। नया फोटू भी अच्छा है। लेकिन इसके पहिले वाला ज्यादा अच्छा लगता था। जय उस कैमरे की! :)
जोहार
ReplyDeleteबहुत सुन्दर छवि के साथ प्यार के हर पहलु पे नजर डालते सन्देश .
आपकी पोस्ट पर ख़ुद का ताज़ा 'कुछ' कर लिया, ऐसे ...
ReplyDeleteतेरे हाथों में अब एक काग़ज़ हूँ मैं,
चूम ले और सीने से लगा ले मुझको।
दिल की धड़कन पे कर बेपर्दा मुझे
अपने ख़्वाब के जहाँ में बसले मुझको॥
शानदार। लाजवाब।
ReplyDeleteइन तस्वीरों को देख याद आता है .....
ReplyDeleteएक लम्हा गुजर गया
तेरी यादों में कही खो गया
ये क्या ? तेरी कदमों की
आहट सुन वह डर गया
तेरे कुचे से निकल
एक मुसाफिर किधर गया
एक लम्हा गुजर गया
धुप में जलता बदन
जरा सी छाँव को तलाशता मन
पसीने से लथपथ
दर - दर भटक कर
तुझे घर घर तलाशकर
एक मुसाफिर भटक गया
एक लम्हा गुजर गया
हूँ , अच्छी तो हैं।
ReplyDeleteसंदेश महीन हैं। चश्मे से पढ़ने में दिक्कत।
ReplyDelete@ज्ञान जी...फोटो पर क्लिक करने पर बड़े आकर में खुल जाती है, तब आप पढ़ सकते हैं, पर ये झमेला का काम है...परेशानी के लिए माफ़ी चाहूंगी.
ReplyDeleteसच्ची बात कहूं? मुझे जितने भी ऐसे ई-मेल मिलते हैं उसे मैं आमतौर पर बिना पढ़े ही डिलीट कर देता हूं.. मेरी एक मित्र रोजाना कम से कम 2-3 मेल ऑफिस पहूंचते ही भेजती है.. हां ये भी स्वीकार करता हूं की जिस दिन उसका कोई मेल नहीं आता है उस दिन डिलीट करने को हाथ तरसता ही रह जाता है.. :D
ReplyDeleteअर्रर्र.. अभी अभी देखा डा. पूजा मैडम का नया फोटू भी लग गया है.. बढ़िया है यह वाला.. :)
वाह जी वाह बहुत सुंदर हैं सभी इनको प्रकाशित करने का शुक्रिया
ReplyDeleteहरेक में सन्देश भी बड़े सुन्दर हैं. but हाउ to रिटर्न अ गिफ्ट विथौत काउसिंग pain, समझ में नहीं आया. खैर अब आकर भी क्या फायदा. आभार.
ReplyDeleteahaan..kya baat hai..mai khuub ikatthha karti huun
ReplyDeleteसुन्दर संदेश-उम्दा प्रस्तुति. बधाई.
ReplyDeleteजी डाक्टर, बहुत बेहतरीन संदेश है. शुभकामनाएं होली की.
ReplyDeleteरामराम.
बहुत सुन्दर..
ReplyDeletebeinteha khubsurat....
ReplyDeletedil ki gehraieyun ko chunewala...
subhan allaha
aur us par drawing bahut acchi he... :)
ReplyDeletekya karo reha reha kar dhiyaan drawing par hi jata he
:)
एक पोस्ट जो अलग अनौखी सी है और सुन्दर भी है।
ReplyDeleteहाँ PD भाई सही कहा ...मुझे भी आये दिन ऐसे मेल मिलते रहते हैं ...ज्यादातर मेरी महिला मित्र ही ऐसे मेल भेजती हैं ...या तो गुड मोर्निंग वाले या ऐसे
ReplyDeleteतारीफ है,तस्वीरो की कद्रदानो की
ReplyDeleteबहुत खूबसूरत तस्वीरें. धन्यवाद
ReplyDeleteसुन्दर! हम बाद में पढ़े इसलिये बड़ा करके पढ़ लिये। ये होते हैं बाद में पढ़ने के फ़ायदे। नया फोटू भी अच्छा है। लेकिन इसके पहिले वाला ज्यादा अच्छा लगता था। जय उस कैमरे की! :)
ReplyDeleteक्या बात है! लाजवाब
ReplyDeleteप्यार को बारीकी से समझने में मददगार थीं आपकी तसवीरें. धन्यवाद
ReplyDeleteअब आपसे क्या कहू में ?... कमेन्ट छोड़ रहा हु इसीमे सारा आता हे॥
ReplyDeleteमें कीतनी वाह कहू और आप कीतनी सुने ... बहोत खूब