ऐसा है की हम छुट्टी पर जा रहे हैं। एक हफ्ता...लगभग। ७ जनवरी को वापस आयेंगे...तब तक नया साल आ चुका होगा।
तो ऐसे भी कह सकते हैं कि अब एक साल बाद मिलेंगे। ३१ दिसम्बर के बारे में कुछ मजेदार लाइनें
- हम कहते थे कि आज नहा लो, नहीं तो साल भर बिना नहाये रहना पड़ेगा।
- आज झगड़ा किया है तो मना लेना जरूरी है, वरना वो साल भर रूठा रहेगा...और जाहिर है साल भर बहुत लंबा अरसा होता है। तो हम अपने झगड़े आज सुलझा लेते थे। अगर मेरी किसी बात से कहीं किसी को कोई दुःख हुआ है तो इसी साल मान जाइए...मैं please भी कह रही हूँ
- रात को पढ़ाई नहीं करते थे, बड़ा मज़ा आता था, जैसे कि साल भर वाकई पढ़ाई से छुट्टी हो।
बाकी अभी कुछ याद नहीं आ रहा, फ़िर कभी लिखूंगी।
वैसे आज मेरे बारे में राजस्थान पत्रिका में एक article आई थी। सोचा आपको भी लिंक दे दूँ।
आप उसे यहाँ पढ़ सकते हैं। आशीष जी को हार्दिक धन्यवाद.
नव वर्ष की ढेरो बधाई और शुभकामनाएं आपको भी...
ReplyDeleteअर्श
आपको भी क्रिशमश और नये साल की बहुत बधाई और शुभकामनाएं ! राजस्थान पत्रिका का समाचार हमने दिन मे पढ लिया था और आपको इसके पहले भी विश कर चुके हैं ! अब आपने खबर दी है तो एक बार और बधाई लेलो जी !
ReplyDeleteआपकी छुट्टिया मंगलमय बीते और अब एक साल मिलेंगे तब तक रामराम !
क्रिस्मस और नववर्ष आपके जीवन में आनन्द और उल्लास लेकर आये
ReplyDeletehttp://prajapativinay.blogspot.com
jao-jao.. maje karo.. aur aakar kissa sunaana.. tau ki tarah maine bhi tumhe wish kar diya tha ek baar fir se mera wish le lo.. congrates.. :)
ReplyDeleteall the very best for your journey..
शुभ हो नये वर्ष में हर दिन, रातें बीतें हुईें रुपहली
ReplyDeleteरहे चाँदनी रात, न छाये चन्दा पर कोई भी बदली
सपने ढलें एक प्रतिमा में, चाहों को उत्कर्ष मिल सके
सावन च्हेड़े नित मृदंग औ फ़ागुन पंथ बजाये ढपली
नव वर्ष और क्रिसमस की ढेरो बधाई और शुभकामनाएं आपको भी। और नया साल आपके लिए ढेरों खुशीयाँ लाएं। और हाँ खूब हँसो खेलो इन छुट्टियों में।
ReplyDeleteपत्रिका में स्थान पाने के लिए बधाई छुटिटयों के लिए शुभ होलीडेज और क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं और जाते जाते कमेंट कर के ही जाना सभी को भगवान तुम्हारी यात्रा सफल करे तुम अपनी छुटिटयों का भरपूर एंजाय करो
ReplyDeleteMARRY CHRISMAS AND HAPPY NEW YEAR TO U
ReplyDeleteछुट्टियों से नव वर्ष की शुरुआत करेंगी!!!
ReplyDeleteचलिए कोई बात नहीं, आपको नव वर्ष की वधाई.
अखबार में छपी महिला चिट्ठाकारों के बारे में इस रिपोर्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा। हार्दिक बधाइ।
ReplyDeleteजी विश्वनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु
पूजा जी, नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएं हमारी ओर से भी! आभार जताने के लिए आपका आभारी हूं.. :)
ReplyDeleteachchi post
ReplyDeletehappy new year
छुट्टिया ......आहा यहाँ सर्दिया है ओर कोहरा भी......सुबह रजाई से उठने का मन नही करता....खैर .नए साल की शुभकामनाये .एडवांस में
ReplyDeleteChristmas ki belated...article ki present...aur new year ki advance wishes
ReplyDelete...नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है. आप सभी को सपरिवार नव-वर्ष पर हार्दिक शुभकामनायें !!
ReplyDeletewww.kkyadav.blogspot.com पर नव-वर्ष के स्वागत में कुछ भावाभिव्यक्तियाँ हैं, आप भी शरीक हों तो ख़ुशी होगी.