बहुत दिन हो गए हमने अपना फोन नहीं बदला है, जब ख़रीदा था तो सोचा था कि साल के अंदर बदल लेंगे. और देखते देखते तीन साल होने को आये. वक्त के साथ मेरी जरूरतें भी बदली, प्राथमिकताएं भी और ध्यान ही नहीं गया कि इस मुए फोन का और कोई इस्तेमाल भी है.
अभी भी याद आता है वो नयी नयी सैलरी से फोन खरीदना, वो वक्त था जब पहली रिक्वायरमेंट थी कि फोन दिखने में खूबसूरत होना चाहिए. कहीं रखा रहे तो लोग उठा के देखें. और वाकई उस वक्त ये फोन इतना खूबसूरत दीखता था कि बस दिल आ जाए. दुष्यंत कुमार का शेर याद आता था “किसी जंगल में आग लग जाए, हम कभी इतने खूबसूरत थे”, खैर ये शेर खुद के लिए बोलने लायक तो हम कभी न हुए, अलबत्ता फोन जरूर ऐसा लिया था.
वक्त बीतते कब इन्टरनेट जीवन का ऐसा हिस्सा हो गया पता ही नहीं चला. ब्लॉग जब सबसे पहले लिखा था तो रोमन में हिंदी लिखी थी, उस वक्त IIMC में पढते थे और देवनागरी में लिखने का काम हमारे यहाँ सिर्फ हिंदी जर्नलिस्म के छात्र कर पाते थे. हम बड़ी हसरत से देखते थे वो कीबोर्ड पर कभी सीखने कि हिम्मत न कर सके. कुछ बहुत जरूरत हुयी तो किसी से सिफारिश कर दी लिखने की. भले लोग हुआ करते थे, हमेशा मान जाते थे.
अब फोन लेना है तो सबसे जरूरी है ये देखना कि उसमें इन्टरनेट कैसे चलता है, उसपर दूसरी जरूरी चीज़ कि हिंदी वेबसाइट कैसे खुलती है, और हिंदी में लिखना कैसे होता है. क्या ठीक ठाक हो जाता है या कुछ इंतज़ाम करना होता है. कुछ लोड करने या बदलने के मामले में हम अभी तक तकनीकी अपंग हैं. इतने दिन हो गए एक हिंदी फॉण्ट कैसे लाना है फोन में नहीं समझ पाए.
मुझे इस समस्या का जहाँ तक समाधान दीखता था वो ये था कि नोकिया का ही कोई फोन खरीद लूं, हिंदुस्तान के लिए बने फोन में हिंदी बाय डिफाल्ट रहता है तो कोई चिंता नहीं होगी. पर एक दिन नोकिया का एक्सप्रेस म्यूजिक फोन देखा तो उसमें सारी भाषा कि टांग टूटी हुयी थी. मात्राएं एकदम आवारा, किसी का कुछ ठिकाना नहीं...हम घबराये, नैय्या डूबती नज़र आई.
यूँ मुझे सैमसंग कार्बी बड़ा पसंद आया है, उसके पहले एचटीसी टच अच्छा लगा था...पर इन दोनों फोन के बारे में मुझे ये नहीं पता चल पाया कि हिंदी फॉण्ट सपोर्ट है कि नहीं. पूछने पर यहाँ बंगलोर में दुकान पर बंदे ने ऐसे घूर के देखा जैसे कि मैंने सैमसंग कि शॉप में नोकिया का कोई मोबाइल मांग लिया हो...खैर भूल चूल माफ.
आपमें से कई लोग अपने मोबाइल का इस्तेमाल ब्लॉग्गिंग के लिए करते होंगे, क्या मुझे एक फोन सुझा सकते हैं?