प्रलय का कहीं आह्वान हो
निकट सृष्टि का आवासन हो
हर ओर बस चीत्कार हो
दस दिशा में हाहाकार हो
हो क्रोध से विकराल जब
तलवों से रौंदे काल जब
सब भस्म करना चाहे मन
धरती गगन सागर औ वन
सारा सृजन जब नष्ट हो
मनुपुत्र की आत्मा भ्रष्ट हो
सच झूठ का ना ज्ञान हो
इश्वर का भी ना भान हो
अभिमान जब फुंकार उठे
प्रतिशोध में जब वार उठे
आपस में ही लड़ जाएँ सब
हो विश्वयुद्ध मर जाएँ सब
चुप ही रहोगे ना केशव?
या कुछ कहोगे तुम माधव?
रक्षा करोगे परीक्षित सी
या सीख दोगे अर्जुन सी
फ़िर महाभारत रचा जा रहा है
पर इस बार तो हर तरफ़ कौरव ही हैं
तुम किस ओर से लड़ोगे केशव...ये युद्ध कैसे रुकेगा
और अंत में...क्या कोई बचेगा?
तुम किस ओर से लड़ोगे केशव...ये युद्ध कैसे रुकेगा
ReplyDeleteऔर अंत में...क्या कोई बचेगा
बहुत खूब। दिल को छू गई आपकी यह कविता। बडी गहराई है। समझने वाली बात है। लिखते रहिए।
bahut khoob,bahut sundar........khas taur se aakhiri panktiya...tum kis aor se ladoge keshav?
ReplyDeleteअभिव्यक्ति का अदभुत ही नही अपितु अद्वित्य प्रदर्शन.
ReplyDeleteइस अज्ञानी के शब्द लाचार हैं जो इस नायाब रचना की ढंग से प्रशंसा भी नही कर पा रहा है.