27 August, 2007

मैं और मेरी तन्हाई

बंजारा (नज़्म) ~~~~~~~~~~

मैं बंजारा
वक़्त के कितने शहरों से गुजरा हूँ
लेकिन
वक़्त के इस शहर से जाते जाते
मुड़कर देख रहा हूँ
सोच रहा हूँ
तुमसे मेरा ये नाता भी टूट रहा है
तुमने मुझको छोड़ा था जिस शहर में आके
वो शहर भी मुझसे छूट रहा है

मुझको विदा करने आये हैं
वो सारे दिन
जिनके कंधे पर सोती है
अब भी तेरे जुल्फ की खुशबू
वो सारे लम्हे
जिनके माथे पर हैं रौशन
अब भी तुम्हारे लम्स का टीका
नम आँखों से
गुमसुम मुझको देख रहे हैं
मुझको इनके दुःख का पता है
इनको मेरे गम की खबर है
लेकिन मुझको हुक्मे-सफ़र
जाना होगा
वक़्त के अगले शहर अब मुझे जाना होगा

नए शहर के सब दिन सब रातें
जो तुमसे नावाकिफ होंगे
वो कब मेरी बात सुनेंगे
मुझसे कहेंगे
जाओ अपनी राह लो राही
हमको कितने काम पड़े हैं
जो बीती सो बीत गयी
अब वो क्यों दोहराते हो
कंधे पर झोली रखे
क्यों फिरते हो क्या पाते हो

मैं बेचारा
इक बंजारा
आवारा फिरते फिरते जब थक जाऊंगा
तनहाई के टीले पर जाकर बैठूँगा
फिर जैसे पहचान के मुझको
इक बंजारा जान के मुझको
वक़्त के अगले शहर के
सारे नन्हे मुन्ने भोले लम्हे
नंगे पांव
भागे भागे आ जायेंगे
मुझको घेर के बैठेंगे
और मुझसे कहेंगे क्यों बंजारे
तुम तो वक़्त के कितनों शहरों से गुजरे हो
उन शहरों की कोई कहानी हमें सुनाओ

उनसे कहूँगा
नन्हे लम्हों -
एक थी रानी....
सुनके कहानी
सारे ग़मगीन लम्हे मुझसे ये पूछेंगे
तुम क्यों उनके शहर ना आयी
लेकिन उनको बहला लूँगा
उनसे कहूँगा ये मत पूछो
आँखे
मूँदो और ये सोचो
वो होती तो कैसा होता

तुम ये कहती तुम वो कहती
तुम इस बात पे हैरान होती
तुम इस बात पे कितनी हँसती
तुम होती तो ऐसा होता
तुम होती तो वैसा होता
धीरे धीरे
सारे नन्हे लम्हे सो जायेंगे
और मैं हौले से उठकर
वक़्त के अगले शहर के रस्ते हो लूँगा
यही कहानी फिर दोहराने
तुम होती तो ऐसा होता
तुम होती तो वैसा होता
P.S : i forgot the name of the poet...i think its gulzar, but not very sure

24 August, 2007

mera jnu

i need time to write this one...lets say this is hte first cut, for there are times when i delay writing something thinking it should be given a lot of thinking i end up writing nothing at all.

i went to jnu yesterday...hail bunking ! kabhi school college se nahin ki isliye office se karni padi :-D kya karein, bada man kar raha tha.

and as i was walking these roads i felt that jnu belongs to me in as much as i belong to it. the winding roads, hte greenery, hte bunhces of bouganviliea, hte sounds of birds twittering and peacok's calls make evokes a nostalgia that is as dear to me as if it were me...something that is actually me.

and as i was showing you around, the inherent pride in my voice when i asked you"batao kya tuhara iit bombay mere jnu se jyada sundar hai?"made it more of a statement. knowing very well that things like these cannot be compared, its not just physical beauty but more of hte memories attached to it that make a the roads of your college the most beautiful place inthe whole goddamn world.

i was happy to show a most important part of my life to you...and i was amazed how much you were at ease. it was a nice getaway...stolen moments...again :-D

morning blues or life's blue

what do you do when you get up early in hte morning?
hte concept of early may be different for dfferent people,for me 6.30 is early and i really dnt know what to do if i get up that early.

i am a night person generally sleep at sometime after midnight, either thinkingabout some issue or writing a poem or some shor story that is nagging my head.

आजकल सुबहें कुछ ज्यादा ही मुश्किल हो गयी हैं...आंख खोलने का मन नहीं करता है, मन करता है कि कहीं से कोई रौशनी नहीं आये, कोई आवाज नहीं आये...एक खामोशी एक अन्धकार जिससे निकलने की कोई जरुरत नहीं हो...

13 August, 2007

"तेरी आंखें चुप चुप हो गयी हैं, पहले चिल्लाती रहती थीं"
इसलिये शायद मैं प्यार करती हूँ तुमसे...क्यों तुम मुझे वैसे पढ़ते हो जैसे मैं हूँ...शब्द भी वही होते हैं,जरा भी इधर उधर नहीं होते। ऐसा जब पहली बार हुआ था तभी मुझे पहली बार लगा था की मैं तुम्हारे साथ रहना चाहती हूँ एक या दो दिन नहीं..अपनी पूरी जिंदगी।

जिंदगी से समझौते करते करते मैं थक गयी हूँ, हर बार अपने आप को समझा लेती हूँ...पर अब नहीं हो पता है। मेरा इतना रोने का मन कर रह है बता नहीं सकती। मुझे नहीं पता है मैं अपनी जिंदगी का क्या करुँगी...कहने का मतलब ये की मुझमें जो थोड़ी सी जिंदगी बची है उसका क्या क्या करुँगी। हम कब मिलेंगे कैसे मिलेंगे पता नहीं है। उस ऑफिस जाने में दिन भर तो ऐसे ही निकल जाएगा और मैं अब कुछ सोच नहीं पाती हूँ और मुझे कुछ समझ नहीं आता की मुझे क्या करना चाहिऐ कैसे करना चाहिऐ।

माँ नहीं मानेगी तो मैं क्या करुँगी? ये सवाल बेमानी है क्योंकि मैं जानती हूँ की मा कभी नहीं मानेगी। घर के सदस्यों ने पहले की काफी कुछ सुनाया है उसे, मेरा क्या हक बनता है की मैं उसे बाहर वालो से भी बात सुनवाउँ। पापा भी दुःखी हैं। ऐसा ही क्या जरुरी है है मेरा जीना...मर ही जाऊंगी कौन सा आस्मान टूट पड़ेगा...

हर बार किसी ना किसी मुश्किल से थक गयी हूँ...अभी भी नानी का ऑपरेशन होना है, फिर घर के सारे लोग यहीं दिल्ली में ...मैं कैसे कह सकूंगी रे तुझे मुझे पता नहीं।

अभी का बस यही पता है की कुछ नही pata

11 August, 2007

गली में आज चांद निकला...

यूं तो थिरक रही हूँ सारी की सारी मैं...
नज़र आती है बस होठों की एक मुस्कान
जो जाने कब से शरारत से कभी इस कोने तो कभी उस कोने भागादौडी कर रही है

सब कुछ झूठ...सारी परेशानी सपना सी लगती है
सच है तो बस ये की

तुम आ गए हो...

04 August, 2007

questions without answers

my father went to see a colleague of his...for whatsoever reasons i am not very sure. a very important reason might be that he wanted some fresh air...unable to breathe in the room we occupied...we...me and my mother.

this colleague had a daughter who was recently married...to a man of her choice...or as said in common language it was a love marriage. its been about seven months since she left with her companion for life. as hte normal courtesy is his wife would have come out with tea and snacks for both of them, but this did not happen this time.

it ws percieved that she did not come out because she was grieving...she was ashamed of her daughter...who defied the rules of society. cases like this are slowly becoming the norm in even our bhagalpuri samaj. it is these parents that go long faced, unable to meet and socialise that are in the majority causing an opinion that such an ac of defiance by a daughter is hte greatest sin a woman can commit.

i just have one question

we have heard a lot of stories about these people...right...but are there any stories about hte girl who obeyed...the ideal daughter who surrendered all for the society. where are these girls, there must be some, where are they hidden. has someone gone to ask their story.

lets take this situation on the other side...she obliges

will someone notice the sadness in her eyes while getting married...will someone hear her cries for mercy when she is slaughtered at this age old guillotine...no...the answer is a blatant NO.
what option does she have?hindu marriage is sacrosanct that too when arranged by the parents. so this marriage takes place for the society...all rejoice but the girl...who cares...and who will if the parents turn a blind eye...who will care

is this the fate of a girl who falls in love...most of them do...and god forbid if she has truly fallen in love. will she be able to laugh again...yes she will...will the laughter reach her eyes...never.

never will she live again as hte girl that was...never will hte laughter give hope...she will perform her duties as a slave does...she is a bonded labour, she will laugh at the right time, be the good wife ,daughter, mother but the girl in her...she will be dead but who cares.

will someone hear her story...no they wont take the effort...so next time my father goes to a girl who has obeyed her parents what will he see? he will se a girl who is happy in her husband's house...content with the person her parents chose for her and sure that she would not have found a better person...

as years pass...hte girl will stop grieving for the girl that was dead and slowly forget her existance...she will think whatever happend happened for good.

what does this give?

pain...in both parties...which is greater...who will decide?

what will happen if she doesnt...how long will my father's colleagues bereave the incident...5 years at the max...they will start coming out...meet people...laugh...what died...a dream.

and if she does...how long will she berieve 5 years max...she will accept her fate...stop crying...will beh appy being a mother a wife, shadow of her husband...what died...her soul...isnt her soul more precious?

who will decide

i am at the crossroads of life...every moment is hell for me...i am unable to breathe...24 years old and lost myself...lost hope...how will i live?

give me the right to decide...i am fighting for my life...its my birthright

01 August, 2007

बोल बम


बोल बम का नारा है
बाबा एक सहारा है
बाबा नगरिया दूर बा
जाये के जरुर बा
सारा शहर बोल बम की ध्वनि से गूँज उठा है...सावन का पावन महीना और श्रद्धालुओं की भीड़। मन अनायास ही थोडा अच्छा अच्छा सा हो जाता है। इस नारे में बहुत शक्ति है...शुद्धता है...आस्था है...सारा शहर केसरिया हो गया है।
मंदिर गयी थी आज, और बहुत दिन बाद मन को शांति मिली, शायद इस भाव से की भोले बाबा मेरे साथ हैं और कोई भी हो ना हो। राम जी की तरह वो नहीं कहेंगे की कार्य पूरे होने में आशंका है। लगा कि भोले बाबा को मनाना आसान है, मान जायेंगे।
अगले साल सावन में मेरा मन है काँवर ले के आने का...देखें...ये सब तो भगवन की इच्छा पर होता है...बाबा बुलाएँगे तो आ जाऊंगी।

25 July, 2007

दरकते दरख़्त


मेरे घर की सबसे स्पष्ट याद है शीशम के पेड़ों की...जब हम छोटे बच्चे हुआ करते थे तो ये भी छोटे छोटे पेड थे। हम इतने उंचे तो नहीं हो पाए पर इनके साथ बड़े जरुर हुये, वक़्त के साथ इन पेड़ों की डालों पर झूले पडे और हम इन में उँची उँची पेंगें बढ़ाते रहे,मोहल्ले के सरे बच्चे हमारे इन पदो के साथ बड़े हुये हैं।

मैं हर बार जब घर आती थी तो सबसे पहले इन पेड़ों से ही तो मिलती थी,पुराने दोस्त थे मेरे...कभी भी सर पे साए की कमी महसूस नहीं होने दी इन्होने,हर पल मेरे साथ रहे,ख़ुशी में गम में और भी ज्यादा। इनकी जड़ों में मेरे कितनी आंसू गए हैं।

इस बार कितना कुछ बदल गया है, मैं घर आयी, देखा...और विरक्ति की भावना आ गयी
ये मेरा आख़िरी संबल था। आख़िरी सहारा...यकीन ही नहीं हो रहा था की जो आंखों के सामने है वो सच है...पूरा घर जैसे एक उजाड़ खँडहर बन गया है,सब कुछ तो बदल गया, ना वो पोखर है,ना नीम के पेड़ों का टीला। अब चांद किस पेड की शाखों में उलझेगा, मेरी कविता के प्रेरणा की मर गयी...मेरे साथ

अंग्रेजी में एक शब्द है :unconsolable,यानी सांत्वना से परे आज मैं सांत्वना से परे हूँ

इससे किसी को फर्क पड़ता है क्या,सूरज कल भी अपने वक़्त पर निकलेगा, हम देखते हैं की दुनिया बहुत बड़ी है और इसके mechanism बहुत complex। हम तो इसका एक छोटा सा पुर्जा हैं बस, तो क्यों ना हम अपने आप की बजाये इस दुनिया को देखीं, ये हमारा ही इंतज़ार कर रही है

"WE ARE THE SAVIORS", we cannot escape what our duty is, what our purpose in coming to this earth is...together we will make it happen.....i am sure

love is the strongest force on this earth

20 July, 2007

जानती हूँ कि तुम मेरे नहीं हो
फिर भी तुम मेरी जिंदगी हो

हज़ार आंसुओं के बदले जो मांगी मैंने
तुम वो दो लम्हे की हंसी हो

हर अहसास जो टूट टूट कर लिखता है मुझमें
तुम वो अनकही शायरी हो

मैं नहीं जानती रिश्तों की परिभाषाएं
मेरे लिए जो हो तुम्ही हो

दर्द के गहरे इस समंदर में
तुम इकलौती कश्ती हो

क्यों लगता है कि तुम मेरे हो
जब कि तुम मेरे नहीं हो

८.७.०५

12 July, 2007

एक बारिशों की शाम

लफ़्ज़ों का लिबास ओढ़े हुये
कुछ नन्हे नन्हे अहसास मिले
फुदक फुदक कर गौरैया के बच्चों सा
हमारे साथ साथ कुछ दूर चले
सड़क पर गीली गीली रौशनी बिखरी हुयी थी
हम बैठे रहे एक लैम्पोस्ट के नीचे
मैं और निहार...कितनी देर तक मालूम नहीं
उनकी शरारतों को देखते रहे
हमें भी अपना बचपन याद आ रहा था
तब जब कि बचपन हुआ करता था
जब बारिशों में भीगने के पहले सोचना नहीं पड़ता था
जब ख्वाहिशों में भीगने के पहले सोचना नहीं पड़ता था
कितनी बातें...कितनी यादें
मेरी...उसकी...तुम्हारी...आनंद, अंशु, प्रवीण
सबको याद किया हमने
उन नन्हे अहसासों को देखते हुये
सोचा...मैंने...निहार का पता नहीं
कि दोस्त जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा होते हैं
और वो हमारे साथ हमेशा होते हैं
पास रहे या ना रहें

09 July, 2007

over the top

i always feel good when i come to PSR...
actually i feel on top of the world...you cant blame me for it actually...in the lush green forest of JNU, this hillock stands tall...you can actually see the horizon...on all sides.

at PSR there will always be some drift of air...some wind to blow away all sadness, there exists and unknown source of power there. or perhaps the quietness of the place makes the hidden power inside me manifest itself. energy flows in from the rocks that are there to witness several sunsets and moonrises...it gives that energy to the people who visit there. that energy comes from love...it witnesses several love stories, some go on...some perish...yet the ones who are lucky enough to have felt love at PSR...me being one of them, always cherish this spot.

like the warm embrace of an old friend, PSR always welcomes me, however sad or heartbroken i go there i come back smiling...in fact i never want to come back.

relationships end but the fragrance remains...after years to come...in all those places love lives...long after you have given it a quiet burial in your heart.

05 July, 2007

purane dost

अजीब दर्द है कि अब कोई नहीं हम तेरे

दुखाता क्यों है दिल को ये अहसास नहीं मालूम


बहुत मुमकिन था तुमसे हम उस रोज़ भी नहीं मिलते

क्यों ले के आयी है तकदीर तेरे पास नहीं मालूम


अब भी मुस्कुरा देती हूँ जब सामने तू आता है

क्यों अब भी है तेरी जगह थोड़ी खास नहीं मालूम


मुझसे गुज़र जाती हैं तेरी निगाहें

हो जाती हूँ क्यों इससे उदास नहीं मालूम


क्यों चाहती हूँ तुझपर कोई फर्क पड़े

क्यों है तेरी एक नज़र की आस नहीं मालूम


आख़िरी हैं अब जो दो दिन बचे हुये

किस चीज़ की है मुझको तलाश नहीं मालूम


मैं भूल गयी थी कि सब टूट गया है

जो दोस्त था मेरा वो पीछे छूट गया है

और इतना ख़फा है की नफरत भी नहीं करता

खामोश रहता है शिक़ायत भी नहीं करता


वो जो अजनबी यहाँ से गुज़रा है

अभी भी दोस्त है मेरा ... हाँ उसे ये बात नहीं मालूम

एक उड़ता सा ख्याल

दो दिन और
मेरी धड़कनों ठहर जाओ

वो फिर नहीं आएगा…कभी

तुम्हारी रिदम को तोड़ने के लिए

दो दिन और ऐ मेरी आंखों

भीड़ में उसे देखने के लिए भटको

फिर वो खो जाएगा

और तुम उसे नहीं ढूँढ़ोगी

दो दिन और मेरे होंठों पर

एक मुस्कराहट दौड़ेगी

एक आंसू का स्वाद आएगा

और तुम सिगरेट में उसे फूंकोगी

जिंदगी…तू भी बर्दाश्त कर ले

चांद लम्हों की ये जानलेवा छटपटाहट

बिखरे लम्हों के नेज़ों की हरारत

दर्द की इस गाँठ को शायद खोल दे

दो दिन और मेरी सांसें ठहर जाओ

अभी दो दिन और उससे मिलना है

04 July, 2007

love again

i feel butterflies in my stomach...i continuously babble about it to anyone who cares to listen...and i am hooked...cant think of anything else

i am in love again

this time with a phone(someone heaved a sigh of relief)

o my god...damn sexy

this one actually took my breath away...this is gonna be my first big spend from my salary and this is really special. its the Z610i...sony ericcson

i just fell in love with it...my friends too find it nice. the color...jitna bhi likhein kam lag raha hai

cant wait to hold it in my hands...

hmmm...good things come to those who wait :-)

02 July, 2007

चाँद

चांद अब भी सलाखों में नज़र आता है
ना रह कर भी साथ आयी खिड़कियाँ

किसी दिन झिर्री से दिख जाता है उदास सा
वो कहीं सुराखों में नज़र आता है

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...