13 January, 2009

दरख्वास्त

कहाँ दरख्वास्त दूँ...

खुदा के पास

मैं एक कतरा आवाज के लिए तरस रही हूँ

ऐसी खामोशियाँ क्यों लिख दी हैं

तकदीर शायद एक पन्ना है

फ़िल्म की तरह नहीं लिखी जाती

इसलिए कोई आवाज नहीं है...

बस एक खामोशी है

ए खुदा

मैं एक आवाज के कतरे के लिए तरस रही हूँ

तुम कब सुनोगे मेरी आवाज़?

26 comments:

  1. "तकदीर शायद एक पन्ना है

    फ़िल्म की तरह नहीं लिखी जाती

    इसलिए कोई आवाज नहीं है..."

    shabdon me asar hai, dua kabhi na kabhi kubul jarur hoti hai.

    ReplyDelete
  2. मैं एक आवाज के कतरे के लिए तरस रही हूँ

    पूजा जी बहोत ही उम्दा सोच का असर ये है के ऐसे शब्द मानसपटल से बहार कागज पे आपने उकेर दिया बहोत ही बढ़िया अंदाजे बयां ..ढेरो बधाई आपको...

    अर्श

    ReplyDelete
  3. sunne ki ummeed chod do phir shayad sunayi de jaaye.philosophy.
    nice poem.

    ReplyDelete
  4. हौसले यदि बुलंद हों तो सब कुछ क़दमों के नीचे होता है.
    यदि आपके हौसले में कमी है तब खुदा भी मदद नहीं करता.
    - विजय

    ReplyDelete
  5. तकदीर शायद एक पन्ना है
    फ़िल्म की तरह नहीं लिखी जाती.........

    बहुत सही कहा आपने.............हम बस इस पन्ने के पात्र हैं , जो अपनी अपनी भूमिका निभा रहे हैं....हमारी डोर तो खुदा के हाथ में है , जैसा वो चाहे वैसे घुमाए |
    बस यहाँ एक ही चीज़ याद आती है |

    कर बुलंदी को बुलंद इतना की
    की खुदा भी पूछे बता बन्दे तेरी राजा क्या है ?

    ReplyDelete
  6. बिल्कुल सही कहा आपने!

    ReplyDelete
  7. अरे........अरे.......अरे........खुदा ने आपको आवाज़ दी थी..........मैंने तो सुनी.....सच हाँ.....आप कहाँ थी तब........खैर अब बाद में सही........अभी तो यही कि सारी पंक्तियाँ आपने सजीव सी लिख दीं हैं....सबको जज्ब कर रहा हूँ....आपने अच्छा लिखा है...सच...!!

    ReplyDelete
  8. सुनता है खुदा भी दिलों की आवाज़
    पर दिल का होना जरूरी है...
    खुदा भी चाहता है की उसके बन्दे उसे दिल से आवाज़ दें..
    खुशी में भी और गम भी.....
    तन्हाई में भी और अंजुमन मे भी....
    बहुत बेहतरीन लिखा है......


    अक्षय-मन

    ReplyDelete
  9. तकदीर शायद एक पन्ना है

    फ़िल्म की तरह नहीं लिखी जाती

    इसलिए कोई आवाज नहीं है...



    --सुन्दर अभिव्यक्ति-जरुर जल्द सुनी जायेगी आपकी मौन की आवाज.

    ReplyDelete
  10. :-) bahut din abad aayi aap.. aap unme se hai jinka intezaar karte rahte hai hum ki kab kuch likhe aur hum jakar padh dale sab jaldi se :-)

    मैं एक कतरा आवाज के लिए तरस रही हूँ

    ....... b'ful

    ReplyDelete
  11. .अच्छी लिखी है आपने .मकर सक्रांति की शुभ कामनाये ..

    ReplyDelete
  12. जिंदगी शायद सबसे बड़ी नियामत है खुदा ने जो दी है हमें.....अपने overload के बावजूद वो देर सवेर तुम्हारी खिड़की पे आता होगा मुझे यकीन है...
    इत्तिफकान आज सुबह कोई पुरानी खोयी सी डी गाड़ी में मिली रास्ते में जो पहली गजल थी.....सुदर्शन फाकिर की गजल..जिसे जगजीत सिंह से बेहद दिल से गाया है....


    सामने है जो उसे लोग बुरा कहते है .न
    जिसको देखा ही नही . उसको खुदा कहते है .

    ज़िन्दगी को भी सिला कहते है . कहनेवाले
    जीनेवाले तो गुनाहों . की सज़ा कहते है .

    फासले उम्र के कुछ और बढ़ा देती है
    जाने क्यों लोग उसे फिर भी iदवा कहते है .

    चंद मासूम से पत्तो . का लहू है "फ़कीर "
    जिसको महबूब के हाथो . की हिना कहते है .

    ReplyDelete
  13. तकदीर शायद एक पन्ना है
    फ़िल्म की तरह नहीं लिखी जाती

    बात तो ठीक है, पर ज़िन्दगी अपने आप में वो दस्तक है जो खामोश नही होती, किसी न किसी आवाज़ में आती ही रहती है हमारे करीब

    ReplyDelete
  14. मैं एक कतरा आवाज के लिए तरस रही हूँ

    ऐसी खामोशियाँ क्यों लिख दी हैं

    किसी की याद की इससे गहनतम अभिव्यक्ति शब्दों मे व्यक्त करना मुश्किल है.

    बिछडने की टीस अपनी जगह है पर आपने जिस खूबसुरती से इस पीडा को व्यक्त किया है उसके लिये बधाई कबूल किजिये.

    रामराम.

    ReplyDelete
  15. मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएँ
    मेरे तकनीकि ब्लॉग पर आप सादर आमंत्रित हैं

    -----नयी प्रविष्टि
    आपके ब्लॉग का अपना SMS चैनल बनायें
    तकनीक दृष्टा/Tech Prevue

    ReplyDelete
  16. Bahut hi prababhshali rachna


    likhtein rahiye :)

    ReplyDelete
  17. तकदीर शायद एक पन्ना है
    फ़िल्म की तरह नहीं लिखी जाती
    बहुत ही बढ़िया, मन को छू लेने वाली रचना,
    वक़्त मिले तो मेरे ब्लॉग (meridayari.blogspot.com) पर भी विजिट करें,

    ReplyDelete
  18. puja. itna gehra kyun? jab bhi s tarah ka kuch padhta hoon to lagta hai ki mujh se is duniya mein aaur bhi hain, upar wala ek hi tarah ki soch ko kai jagha janm deta hai aur jab kabhi wo rubru hote hain to shabd apna mahtav kho dete hain bas soch hi zinda rehti hai.

    ReplyDelete
  19. speechlees thoughts

    sach poocho to samajh se pare ..jis bhaav tak sirf likhne vala hi pohach pa raha hai kam s kam mere jaise insan aapke bataye bina vahan tak nahi pohch payen.
    bhaav or ahsaas ko chand shabdoN mein tumne piroya hai ni:sandeh kabil-e-tariif hai.

    ReplyDelete
  20. बहुत सुन्दर कविता है.



    पढकर एक शेर याद आ गया.

    शायर तो याद नहीं कौन है लेकिन गायिका चित्रा सिंह हैं :


    मुझको मेरी आवाज़ सुनाई नहीं देती
    कैसा ये मेरे ज़ेह्न में इक शोर मचा है

    ReplyDelete
  21. वाह! बहूत खूब!

    ReplyDelete

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...