23 October, 2008

माँ की बरसी


एक साल हो गया आज
सुबह ब्राह्मण भोजन करा दिया
दान दक्षिणा भी दे दी
पर भगवान के सामने सर नहीं झुकाया
आज भी नाराज हूँ उनसे मैं

काश तुम होती मम्मी
तो देखती
की तुम्हारी बेटी बड़ी हो गई है
और खाना बहुत अच्छा बनाने लगी है

कहते हैं ब्राह्मण को जो खिलाओ
वो ऊपर वाले को मिलता है
पर संतोष नहीं हुआ
काश तुम्हें बिठा के खिला पाती

तुम देख पाती
तुमने जितना सिखाया
मैंने याद रखा है
सब कुछ
छौंक से ले कर
मसालों तक

काश तुम होती मम्मी
तो अभी कुछ दिन और मेरा बचपन रहता

काश तुम होती मम्मी
तुम्हारी बेटी को एक साल में
बड़ी नहीं होना पड़ता...

33 comments:

  1. मां तो जहां भी होगी हमेशा दुआएं देगी।

    ReplyDelete
  2. बहुत मर्मस्पर्शी याद है ! शायद माँ किसी भी उम्र में साथ छोड दे , तब तक इंसान बड़ा नही हो पाता ! अनुभव से कह रहा हूँ ! आपके दिल की भावनाएं समझ पा रहा हूँ ! कृपया मुझे क्षमा करना ! अब मुझे ऐसा लग रहा है की मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचायी है ! मुझे मालुम नही था ! माँ को कोई कभी भी नही भुला पाता ! पर उनकी सीख पर अमल करना ही सबसे बड़ी याद होगी ! उनके साथ बिताये सुखद क्षणों को याद करिए , आपको और उनको भी अच्छा लगेगा !

    ReplyDelete
  3. माँ हमेशा साथ रहती है .वह आपके साथ हर वक्त है .

    ReplyDelete
  4. मर्मस्‍पर्शी रचना।

    ReplyDelete
  5. bahut din pehley aapki pehli post MAA per hi padhi thii..aaj bhi vahi asar hua..nishabd!!!!

    ReplyDelete
  6. मां, धरती पर भगवान का रूप, नहीं, उससे भी बढ़ कर। भगवान तो शायद कभी बच्चों की परीक्षा लेने के लिए कष्ट देता भी हो

    ReplyDelete
  7. काश तुम होती मम्मी
    तो अभी कुछ दिन और मेरा बचपन रहता
    मेरा बचपन
    मेरा बचपन
    मेरा बचपन

    ReplyDelete
  8. मां के साथ अपने रिश्ते को लेकर मैं बचपन से ही बेहद भावुक रहा हूं। और शायद यही वजह है कि जब भी कभी मैं मां के बारे में कहीं कुछ देखता हूं तो ज़रूर पढ़ता हूं। आपका लिखा भी पढ़ा और यकीन मानिए अभिभूत हो गया। दिल को छू लेनेवाली रचना। मेरी शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  9. काश तुम होती मम्मी
    तुम्हारी बेटी को एक साल में
    बड़ी नहीं होना पड़ता...
    बहुत बड़ी बात लिखी तुमने। आगे भी ऐसा ही लिखते रहो।

    ReplyDelete
  10. बहुत खूब...
    ताबिश ने भी कहा-

    एक मुद्दत से मेरी मां सोई नहीं ताबिश,
    मैंने एक बार कहा था, मुझे डर लगता है।

    ReplyDelete
  11. बहुत ज्यादा भावुक कर दिया. बहुत मर्मस्पर्शी रचना. माताजी की याद को नमन!!

    ReplyDelete
  12. loved every bit of it... i dont think there would be anyone not moved by these lines... my heartfelt condolences...

    ReplyDelete
  13. सुन्दर। मर्मस्पर्शी!

    ReplyDelete
  14. बहुत मर्मस्पर्शी

    ReplyDelete
  15. तुम देख पाती
    तुमने जितना सिखाया
    मैंने याद रखा है
    सब कुछ
    छौंक से ले कर
    मसालों तक



    काश तुम होती मम्मी
    तुम्हारी बेटी को एक साल में
    बड़ी नहीं होना पड़ता...


    बहुत ही गहरा, बहुत ही दर्द भरा, पूजा यह कविता उन तक जरूर पहुँची होगी और उन्होंने आपको आकर जरूर प्यार लिया होगा.

    ReplyDelete
  16. काश तुम होती मम्मी
    तो देखती
    की तुम्हारी बेटी बड़ी हो गई है
    और खाना बहुत अच्छा बनाने लगी है
    " very touching and senstive.."

    Regards

    ReplyDelete
  17. आपने तो संजीदा कर दिया... कुछ नही कहूँगा

    ReplyDelete
  18. माँ की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, क्या ब्राम्हण? क्या भगवान? पर ज़िन्दगी चलते रहने का नाम है!

    ReplyDelete
  19. बहुत बढ़िया कविता, माँ अपनी संतानों से दूर होकर भी कभी दूर नहीं होती।
    सुरत (गुजरात) में खाली पड़े बड़े बड़े होर्डिंग्स पर बिज्ञापन कंपनी वाले एक संदेश लिख देते थे। संदेश कुछ यूं था
    " बा ज्यारे आंसू आवता त्यारे तू याद आवती, अने आजे तू याद आवे छे ने आंसू आवे छे"
    आशा है आप अर्थ समझ गई होंगी।

    ReplyDelete
  20. क्या कहूँ बस इतना कहूँगा ...उस मां में कोई बात होगी जिसने इतने बड़े दिल वाली लड़की को जन्म दिया ओर ऐसे संस्कार दिये ....यू अरे जेम ऑफ़ अ पर्सन पूजा ......गोड ब्लेस यू

    ReplyDelete
  21. भावुक करती रचना। सच में भावुक कर दिया। क्या कहूँ...।

    ReplyDelete
  22. खूबसूरत रचना, बहुत मर्मस्पर्शी

    ReplyDelete
  23. काश तुम होती मम्मी
    तो अभी कुछ दिन और मेरा बचपन रहता

    काश तुम होती मम्मी
    तुम्हारी बेटी को एक साल में
    बड़ी नहीं होना पड़ता...
    बहोत ही भावोक्ता भरी और मर्मस्पर्शी बात लिखी है आपने आँखें नम हो गई.

    अर्श

    ReplyDelete
  24. दीपावली पर्व की आपको और आपके परिजनों को हार्दिक शुभकामना .

    ReplyDelete
  25. परिवार व इष्ट मित्रो सहित आपको दीपावली की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं !
    पिछले समय जाने अनजाने आपको कोई कष्ट पहुंचाया हो तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ !

    ReplyDelete
  26. पूजा जी आपने तो हमें रुला ही दिया. हम तो वो बदनसीब हें जिसने माँ को बचपन में ही खो दिया. और बच्चे जब अपनी माँ को पुकारते थे तो मेरे दिल में एक पीड़ायुक्त सवाल उठता था कि मैं किसे माँ कह कर पुकारूँ? आज १८ साल बाद भी मुझे जबतब माँ की कमी महसूस होती है .

    ReplyDelete
  27. काश तुम होती मम्मी
    तुम्हारी बेटी को एक साल में
    बड़ी नहीं होना पड़ता...
    I don't know what made you write this, but this describes all your pain.
    I am not expressing any sympathies because that is(I think) some sort of disrespect,your courage is reflected in your writings, Bravo!!

    ReplyDelete
  28. काश तुम होती मम्मी
    तुम्हारी बेटी को एक साल में
    बड़ी नहीं होना पड़ता...

    यही तो है कविता। लिखती रहें।

    ReplyDelete
  29. काश तुम होती मम्मी
    तो देखती
    की तुम्हारी बेटी बड़ी हो गई है
    और खाना बहुत अच्छा बनाने लगी है.........
    aapki yah label itna bhahuk he ki aakho se aashu aa jaye di.......

    ReplyDelete
  30. इतना दर्द इतनी कशिश ....प्यार कि प्यास .....सच बताऊँ मुझे रोना सा आ गया जब आपकी कवितायें पढ़ी ....माँ से बढ़कर कोई नही

    ReplyDelete
  31. इतनी मर्मस्पर्शी कविता लिखी है आपने!

    माँ तो हमेशा ही याद आती थी, और हम कोशिश करते थे उनकी यादों में ना रोने की.. मगर आज आपकी कविता ने माँ की याद में रुला दिया.. काश माँ होती और बचपन भी जीता रहता..

    ReplyDelete
  32. आँखें नाम कर गयी आप की "बातें" ... "रचना" नहीं कहूँगी, क्यूंकि जानती हूँ की यह रचना से बहुत अधिक है... लगा की माँ से किया गया सीधा संवाद है...

    खुश रहिये...हमेशा

    ReplyDelete
  33. Puja aapne rula diya.Aur janti hain jab kishi ko padhne se rona aaye ya dekhne par rona aaye iska matlab he ki aur kujh bhi isse acha nahi hosakta ...........Maa rahe to bachpan....sahi he

    ReplyDelete

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...