20 January, 2009

ख़त जो लिखे नहीं गए...



दोपहर के लगभग तीन बजे


डाकिया के आने का वक्त होता था


मैं रोज इंतज़ार करती थी


जाने कितने ख़त आने थे मुझे


अब uske रोज आने का सिलसिला तो ख़त्म हो गया है


इंतज़ार अब भी बदस्तूर जारी है...

24 comments:

  1. इन्तजार मे भी काफ़ी शुकुन रहता है. और इन्तजार बद्स्तूर जारी है...

    बहुत सुन्दर.. चित्र लाजवाब..

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. देके ख़त मुंह देखता है नामाबर
    कुछ तो पैगाम-ऐ-ज़बानी और है...

    ReplyDelete
  3. आज के दौर में ,जहाँ सबकुछ ख़त्म हो गया,
    वहां आपका इंतज़ार मुझे सुकून दे गया..........
    कोई तो मेरी तरह इंतज़ार में है !

    ReplyDelete
  4. इन्तेजार का अपना ही मजा है|

    ReplyDelete
  5. main ab bhi intazaar karta hun is line pe main bhi hun........



    arsh

    ReplyDelete
  6. बहुत गहरा रचती हो...कम शब्दों में.

    ReplyDelete
  7. इंतजार की फितरत ही यही है. यहाँ कोई लॉजिक नही चलता
    बस जो दिल को लग रहा है उसी का इंतज़ार होता है

    ReplyDelete
  8. बहुत गहरा कह गई आप। वैसे मुझे भी डाकिया का इंतजार रहता है। क्योंकि मेरे सर अक्सर मुझे कोई किताब या किसी कार्यक्रम का निमंत्रण भेजते रहते है। वही डाकिया लेकर आता है।

    ReplyDelete
  9. इतने कम शब्दों में इतने भाव कहां से ले कर आती हो?

    ReplyDelete
  10. बहुत ख़ूब !

    ज़ख्म खिलखिला के फूल बन जाएँ
    चारा अंदेशा-ए-रफ़ू क्यों हो ?

    ReplyDelete
  11. वाकई वक्त के साथ साथ हर चीज, हर बात, हर याद धुंधली होती जाती है पूजा जी ..
    सिलसिला कम होने लगता है, या तो नई बातें जुड़ती हैं या हम घटते -घटते दूसरी दुनिया में खो जाते हैं.
    हमने भी कभी लिखा था >>>
    दिन,महीने,साल क्या,सदियाँ गुजर जाएँ..
    हम न भुला पायेंगे,वो आयें या न आयें

    - विजय तिवारी "किसलय"

    ReplyDelete
  12. इतनी छोटी कविता में इतना अच्‍छा भाव और उसी के अनुरूप चित्र भी...वाह !!

    ReplyDelete
  13. Achchhi kavita....
    Intajar tere aane , tujha ko pane ka , intjar..intjar...intjar...

    ReplyDelete
  14. सुन्दर प्रविष्टि. ऐसा लगता है, अपनी सूक्ष्मता में सारा भाव समेटे यह प्रविष्टि पोस्टकार्ड तो नहीं!

    ReplyDelete
  15. कुछ खतो का इंतेज़ार हमेशा रहता है... कुछ रिश्ते अपने आप जुड़ जाते है..

    ReplyDelete
  16. दिल-ए-नादाँ न धड़क ऐ दिल ए-नादाँ-न धड़क,
    कोई खत ले के पड़ोसी के घर आया होगा।

    ReplyDelete
  17. itne din aabd aayi aap aur itne kam shabdo mein itni sundar bat kah kar chali gayi aur hume phir se ho gaya aapki agali post ka intezaar..

    ReplyDelete
  18. इतने कम शब्दों में बहुत गहरा कह गई आप. वैसे भी इस जमाने में डाकिया कहा है अब तो इ-मेल और कोरिएर का ज़माना है.

    ReplyDelete
  19. पैगाम मिलता है अब दूसरे कासिदो से
    की खतो-ख्वात का अब जमाना ना रहा

    ReplyDelete
  20. इंतज़ार अब भी बदस्तूर जारी है...

    चाँद शब्दों से बोलती गहरी बात .....................

    ReplyDelete
  21. इंतज़ार अब भी बदस्तूर जारी है...

    अब न अधिक डाकिया दिखता है न ही खतों खतूत का वो सिलसिला .अच्छा लिखा है आपने

    ReplyDelete
  22. dekhen men choten lage
    ghaav kare gambhir.....

    4 line men itna kuch keh diya...

    ReplyDelete
  23. Aap jab bhi mere blog pe aakar kuch likhti hai na to aapke shabd ek anoothi khushi se de jaate hai... pata nahi kyn :-) you are master of words with a b'ful heart

    ReplyDelete

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...