17 January, 2011

किनारे पर डूबने की जिद

गहरे लाल सूरज के काँधे से
रात उतारती है लिबास उदासी का 
और दुपट्टे की तरह फैला देती है आसमान पर
हर बुझती किरण से कोहरे की तरह
बरस रही है उदासी

हर डूबते लम्हे में डूबती हूँ मैं
बुझती किरण का आँखों को छू जाना
जैसे सागर किनारे रेत पर
लेटी हुयी हूँ मैं
महसूसती हूँ लहरों को
चेहरे के ऊपर से जाते हुए
साँस-साँस खारा पानी
लहर गुज़र जाने तक

किनारे पर डूबने की जिद के मुख्तलिफ
तेरी याद जिरह करती है
उतरती हूँ गहरे ख़ामोशी में
गर्म कोलतार सी रात
पैर रोकती है

तनहा...उदास...सहमी सी
मौत का इंतज़ार करती हूँ
'जिंदगी' कितना बेमानी लफ्ज़ हो गया है.

27 comments:

  1. आज लहरों में उदासी सी है... :(

    ReplyDelete
  2. उम्दा शब्दों का बेहद ख़ूबसूरती से प्रयोग कर लिखी एक बेहतरीन कविता.......

    ReplyDelete
  3. @किनारे पर डूबने की जिद के मुख्तलिफ
    तेरी याद जिरह करती है
    उतरती हूँ गहरे ख़ामोशी में
    गर्म कोलतार सी रात
    पैर रोकती है
    ....सुन्दर कविता .

    ReplyDelete
  4. इतनी उदासी हो तो सच ही ज़िंदगी बेमानी सा लफ्ज़ लगता है ...खूबसूरत अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  5. तनहा...उदास...सहमी सी
    मौत का इंतज़ार करती हूँ
    'जिंदगी' कितना बेमानी लफ्ज़ हो गया है..खूबसूरत अभिव्यक्तिबेहतरीन कविता....छु गयी दिल को उतर गयी गहेरे मे

    ReplyDelete
  6. किनारे पर डूबने की जिद के मुख्तलिफ
    तेरी याद जिरह करती है
    उतरती हूँ गहरे ख़ामोशी में
    गर्म कोलतार सी रात
    पैर रोकती है
    ... nihshabd

    ReplyDelete
  7. nazre unke chehre ko dekhne ki lakho raste nikal leti. pato ke bich gujarti parkash ki kiran kee sahare ek pal ke didaar dund leti hai

    ReplyDelete
  8. मौत सी एक खामोश सरसराहट है इसमें.. बस छूते हुयी चली गयी..

    चीयर अप!

    ReplyDelete
  9. जब जिद किनारे पर डूबने की हो तो किनारा धारा बन जाता है और बह निकलती है यह कविता।

    ReplyDelete
  10. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी रचना आज मंगलवार 18 -01 -2011
    को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

    http://charchamanch.uchcharan.com/2011/01/402.html

    ReplyDelete
  11. oh my.......kitni khoobsurat so shuruaat thi aur aakhir mein itni udaaasi....aur itni khoobsurat....beautiful dear :)

    ReplyDelete
  12. 'जिंदगी' कितना बेमानी लफ्ज़ हो गया है. सुन्दर अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  13. भावमय करते हुये शब्‍द ।

    ReplyDelete
  14. तनहा...उदास...सहमी सी
    मौत का इंतज़ार करती हूँ
    'जिंदगी' कितना बेमानी लफ्ज़ हो गया है.

    रचना बहुत सुन्दर है मगर अभी से ऐसा क्यों कह रही हो।

    ReplyDelete
  15. बेहतरीन अभिव्यक्ति!
    परन्तु हर रचना में इतनी उदासी क्यों?

    ReplyDelete
  16. रचना के भाव पूरी तरह स्पष्ट हैं...
    हां थोड़ा निराशावाद झलक रहा है...
    लेकिन ये भी जीवन का एक पहलू है...बधाई.

    ReplyDelete
  17. बेहतरीन अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  18. किनारे पर डूबने की जिद
    गहरे लाल सूरज के काँधे से
    रात उतारती है लिबास उदासी का

    बहुत सुंदर कविता. भावों को अच्छी तरह से पेश किया है कविता में.

    ReplyDelete
  19. गहरे लाल सूरज के काँधे से
    रात उतारती है लिबास उदासी का
    और दुपट्टे की तरह फैला देती है आसमान पर
    हर बुझती किरण से कोहरे की तरह
    बरस रही है उदासी

    सही अर्थों में एक मानक कविता।
    एक अच्छी कविता के सारे गुण इसमें मौजूद है।
    शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  20. किनारे पर डूबने की जिद के मुख्तलिफ
    तेरी याद जिरह करती है
    उतरती हूँ गहरे ख़ामोशी में
    गर्म कोलतार सी रात
    पैर रोकती है


    खुबसूरत, भावनात्मक अभिव्यक्ति.......

    ReplyDelete
  21. भाव और भाषा के सुन्दर समन्वय का अपनी तरह का अनूठा प्रयोग. "सूरज के काँधे से रात उतारती है लिबास उदासी का और दुपट्टे की तरह फैला देती है आसमान पर" या फिर "याद जिरह करती है" हो या गर्म कोलतार सी रात का पैर रोकना ...इतनी सुन्दर बन पड़ी है रचना कि बस .. अद्भुत !!
    मंजु

    ReplyDelete
  22. शब्दों और भावनाओं को बहुत खूबसूरती से पिरोया है

    ReplyDelete
  23. तनहा...उदास...सहमी सी
    मौत का इंतज़ार करती हूँ
    'जिंदगी' कितना बेमानी लफ्ज़ हो गया है.

    kya baat kahdi ....bahut khoob

    ReplyDelete
  24. Too good. Got in complete deep silence for some time after reading!!

    ReplyDelete
  25. यादों की नदी के एक छोर से निकली रचना...आज काफी दिनों बाद आना हुआ कई रचनाएं पढ कर ही जाऐगे।

    ReplyDelete

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...