09 June, 2011

मेरे बर्थडे पर आप क्या गिफ्ट कर रहे हैं?

कल मेरा जन्मदिन है...देखती हूँ की हर साल इस मौके पर थोड़ी सेंटी हो जाती हूँ. बहुत कुछ सोचती हूँ...जाने क्या क्या सपने, कुछ तो गुज़रे हुए कल के हिस्से...खोयी सी रहती हूँ...इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. 

भाई का गिफ्ट कल आ गया है :) :) आज कुणाल भी मेरा गिफ्ट खरीद के ला रहा है...शाम में मैं जाउंगी अपनी पसंद का कुछ लेने...पता नहीं क्या...अभी तक कुछ सोचा नहीं है. मुझे सबसे अच्छी लगती है घड़ी...पर मेरे पास ४ ठो घड़ी पहले से है तो कुणाल बोल रहा है कि एक और नहीं मिलेगी...और कुछ लेना है तो बताओ...नहीं तो  वो अपनी पसंद का ला देगा. 

इस बार बहुत दिनों में पहली बार मेरे दो बहुत अच्छे दोस्त शहर में ही हैं...पूजा और इन्द्रनील...तो इस बार बर्थडे पर थोडा ज्यादा अच्छा लगेगा :) :) पूजा अभी मंडे को मिलने भी आई थी...कितना अच्छा लगा कि क्या कहें...और हमने ढेर सारी खुराफातें भी की. 

चूँकि ब्लॉग पर भी इतने अच्छे लोगों से मिली हूँ...और अच्छी दोस्ती हो गयी है...तो सोचा कि इतना सोच के कहाँ जायेंगे...बोल ही देते हैं :) इस बार हमको एक तोहफा चाहिए...आप सब से...जो पता नहीं कैसे अब तक हमको पढ़ते रहे हैं...हालाँकि आजकल हमको अपना लिखा एकदम पसंद नहीं आ रहा अक्सर...फिर भी. 

इस बार मेरे बर्थडे पर आप अपनी पसंद कि कोई एक किताब...जो आपको लगता है मुझे पढ़नी चाहिए... कमेन्ट बॉक्स में लिखिए...और अगर आपका दिल करे तो थोड़ा सा उस किताब के बारे में भी...कुछ ऐसे कि 'पूजा हमको लगता है तुमको हरिशंकर परसाई की किताब सदाचार का तवी पढना चाहिए क्यूंकि हमको लगता है तुम्हारा सेन्स ऑफ़ ह्यूमर लापता हो गया है'. इसके अलावा आप मुझे कोई भी मुफ्त की सलाह दे सकते हैं...लिखने के बारे में...दिमाग ठीक करने के बारे में या कि कुछ जो आपको लगे कि मुझे लिखना चाहिए या कोई ब्लॉग जो मुझे एकदम पढना चाहिए(आपके खुद के ब्लॉग के सिवा ;) ). हाँ इसके अलावा...एक और चीज़ आप मुझे बता सकते हैं...कोई खास फिल्म जो आपको पर्सनली पसंद हो :) 

बस...बर्थडे की फोटो कल पोस्ट करुँगी :) ऐसा मौका बार बार नहीं मिलता...जब फ्री की सलाह को गिफ्ट माना जाए...तो टनाटन आने दीजिये :)

फुटनोट: only one gift per person/ प्रति व्यक्ति एक ही गिफ्ट...वरना किताबों के बोझ तले टें बोल जायेंगे. और हाँ..चूँकि मेरा बर्थडे है...तो हर टिप्पनी की प्रति-टिप्पनी मिलेगी-रिटर्न गिफ्ट :)

19 comments:

  1. Gifts:

    1. http://bairang.blogspot.com/2010/07/blog-post_27.html

    2.
    http://manuparna.blogspot.com/2011/01/blog-post_8249.html

    3. http://manuparna.blogspot.com/2011/01/blog-post_05.html

    4. http://manuparna.blogspot.com/2011/01/blog-post_04.html

    5. http://manuparna.blogspot.com/2011/01/blog-post_03.html

    6. http://manuparna.blogspot.com/2011/01/blog-post.html

    7. http://manuparna.blogspot.com/2010/12/blog-post_30.html

    8. http://manuparna.blogspot.com/2010/12/blog-post_28.html

    9.http://manuparna.blogspot.com/2010/12/letters-to-young-poet.html

    ReplyDelete
  2. ढंग से निचोड़ना हो तो टैबलेट पीसी, बक्शना हो तो एक पेन। दोनों से ही आप अधिक लिख पायेंगी।

    ReplyDelete
  3. जनम दिन की ढेरों शुभकामनाएं...अपनी रूचि का पहनें...पढ़ें...सुनें...खाएं और मस्त रहें. किताबों के बारे में या सिनेमा के बारे में आपको बहुत कुछ बताया जा सकता है लेकिन आपकी रूचि का पक्का पता होना चाहिए वर्ना आपको दी गयी हमारी सलाह आप पर भारी भी पड़ सकती है. :-))
    खूब खुश रहें जितना हो सके ज्ञान चतुर्वेदी जी को पढ़ें.

    नीरज

    ReplyDelete
  4. Kya logee gift me bataa bhee do!

    ReplyDelete
  5. जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाएं.

    ReplyDelete
  6. आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं लेकिन मैं कोई गिफ्ट देने वाला नहीं हूं जब तक कि ट्रीट नहीं मिल जाती।

    ReplyDelete
  7. पूजा जी जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  8. हमारे यहाँ तो जन्म दिन पर शुभकामना देने की प्रथा रही है। लेहाजा स्वीकार करें और हज़ारों साल जिए ताकि शुभकामना मिलती रहें।

    ReplyDelete
  9. जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाएं.
    बस वो करे जो आपका मन कहे।

    ReplyDelete
  10. happy birthday dear pooja ji .....

    ReplyDelete
  11. जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाएं...Mahadevi verma ji ki rachna ''mera parivar '' bahut achchhe sansmaranon se bhari hui hai .us pustak ko padhen .aanand aa jayega .

    ReplyDelete
  12. दो दो पोस्ट लिखोगी :-) जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें... कीप रॉकिंग..

    ReplyDelete
  13. Pujaa ji......

    My request.....
    'Stay Happy&Healthy'

    Many-many happy returns of the day.
    May God bless you with all the happiness, peace, prosperity & whatever you want in your life.

    Wish you all the best again.

    ReplyDelete
  14. Many Many Happy Returns Of D Day...
    Nandita Puri ki Nine on Nine ry kijiyega...shayad aap ko pasand aaye..

    ReplyDelete
  15. जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामना

    ReplyDelete
  16. sorry , ham thode late ho gye :( happy belated birthday ....nya saal aapke jeevan me ek mukaam lekar aaye ...likhti rahiye ..best wishes
    :)

    ReplyDelete
  17. बर्थडे तो विश कर दिया था पर ये फ़ोकट गिफ्ट दिया नहीं था.. एक्चुली पता नहीं था कि तुमने इतनी बढ़िया सुभिधा दे रखी है.. तो अब गिफ्ट दे ही देते है..
    पिक्चर में तो.. लम्बी लिस्ट है.. वक़्त निकाल के सब देख लेना
    प्रिंस
    जिमी
    देशद्रोही
    मैं और मिसेज खन्ना
    डॉन न. वन
    मैं हु रखवाला
    इंद्रा द टाईगर
    मेरी जंग : वन मैन आर्मी
    और हाँ अगर कोई सीडी बेच रहा हो तो पटियाला हाउस और तीस मार खा भी देख लेना..

    तो बताओ कैसा लगा मेरा गिफ्ट?

    रिटर्न गिफ्ट की जरुरत नहीं.. नो फोर्मेलिटिस

    ReplyDelete

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...