
'नहीं नहीं, ये बिलकुल गलत है, चौथ को ग्रहण कभी नहीं लगता, बताओ भला किसी ने देखा है कभी चौथ को ग्रहण लगे हुए...तुमने सुना है कभी?' लाल जोड़े में खड़ी उस खूबसूरत सी लडकी के चेहरे पर दर्द के परछाई गहराती जा रही थी.
'कैसी बहकी-बहकी बातें कर रही हो, वो देखो चाँद तो अपनी जगह चमक रहा है'...'चाँद नहीं मैं तो तुम्हारी...' वो घबराकर पलटी...छत पर काला, गहरा सन्नाटा पसरा था और वो एकदम अकेली खड़ी थी.
-----------------------------------
जीने की सारी कोशिशों के बावजूद तुम्हारे जाने के तीन साल, छः महीने और चार दिन बाद वो मर गयी. उसका आखिरी सवाल था 'मैंने करवाचौथ में कभी कोई भूल नहीं की...तुम मुझसे पहले कैसे रुखसत हो सकते हो?'
दिल दहलाने वाला था ये....
ReplyDeleteमूक कर गयी पोस्ट....
ReplyDeleteक्या कहूँ ???
बहुत मार्मिक कहानी है| धन्यवाद|
ReplyDeleteशब्द विहीन हो गए.
ReplyDeleteकहने को कुछ भी नहीं बचा पास में!
ReplyDeletehttp://draashu.blogspot.com
बापरे ....
ReplyDeleteक्या कहूँ ..... पढ़ा और खो सा गया...
ReplyDeleteबस अपना एक कलीग याद आया जो बस दो हफ़्ते पहले एक सड़क हादसे का शिकार हो गया था..तीन साल पहले शादी हुई थी..सोच रहा हूँ कि उसकी बीवी, जो अभी उम्मीद से है, इस चौथ पर क्या सोच रही होगी इन सात जन्मों की कसमों-वादों के बारे मे..
ReplyDelete..बड़ी कम्बख्त है जिंदगी भी!!
नि:शब्द कर गयी यह पोस्ट ...
ReplyDelete