14 October, 2010

फिर जाना, फिर लौटना

उस वक़्त में
ज्यादा नहीं लगती थी दूरी
IIMC के हॉस्टल से पैदल 
गंगा ढाबा तक की
रात के कितने बजे भी
क्योंकि जानती थी
सड़कों के ख़त्म होने पर
दोस्त इंतजार करते होंगे
कि सर्द रातों में मिलेगी गर्म कॉफ़ी 
और उससे भी जलती बहसें 
कि वापस कोई आएगा साथ
सिर्फ रास्ते का अकेलापन बांटने के लिए
कि बारिश हुयी तो
खुल जायेंगे किसी भी होस्टल के दरवाजे 
कि पार्थसारथी जाने के लिए
कोई रोकेगा नहीं 
किसी के साथ घूमते रहने भर से
नहीं चुभेंगी शक की निगाहें
तब हुआ करती थी
हर पगडंडी की अलग खुशबू

किसी आने वाले कल में
मांगी जायेगी पहचान
JNU में अन्दर जाने के लिए भी
पार्थसारथी पर बैठा होगा दरबान
लुप्त हुए पगडंडियों के अवशेष
अकेले ढूँढने पड़ेंगे
कॉफ़ी का बिल चुकाने के लिए
किसी से झगड़ना नहीं होगा
कोई बताने वाला नहीं होगा
कि टेफ्ला की कौन  सी डिश सबसे अच्छी है 
बारिशों के लिए 
लेकर जाना होगा छाता 

घबराहट होती है
कि कैसा होगा 
अकेले उन्ही रास्तों पर चलना 
ये जानते हुए कि मेन गेट पर 
भी कोई नहीं होगा

कि कितना दर्द होगा
कि कैसी आह होगी
सभी यादों को दफना दूं
कोई कब्रगाह होगी?

17 comments:

  1. पूजा जी, यादों को दफनाने की अगर कोई कब्रगाह होती, तो फिर लोग शायर और कवि न बनते।
    बहुत संदर भाव हैं, बधाई स्वीकारें।
    ................
    वर्धा सम्मेलन: कुछ खट्टा, कुछ मीठा।
    ….अब आप अल्पना जी से विज्ञान समाचार सुनिए।

    ReplyDelete
  2. आपने ठीक ही कहा है, यादों को दफनाने के लिए कोई कब्रगाह नहीं, इन्हें तो ज़िंदगी भर यूहीं सहेज कर रखना होगा, 'ढोना होगा' इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि कुछ खास है इनमें वर्ना शायद ज़ेहन में ना रहती...

    खैर जो भी है, दोस्तों के साथ कॉफी पिने का लुत्फ़ और ही है और हाँ फिर बिल के लिए होता TTMM यानी 'तू तेरा दे मैं मेरा दूँ'

    मनोज

    ReplyDelete
  3. मनोभावों की बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  4. मन में बने पुराने छापे को बदलते देखने की पीड़ा गहरी है मैडम।

    ReplyDelete
  5. puranee yade ye to anmol khazana hai.............
    tanhaaee me jo muskurahte aakar chehre par khelatee hai vo inhee kee karamat hai...........

    ReplyDelete
  6. 'दिल्‍ली' गद्य और अब कविता. कहा जाता है कि शहर को आप कितना पहचानते हैं, इसके साथ जरूरी है कि शहर आपको कितना पहचानता है. और 'फूल खिले शाखों पे नये ...'

    ReplyDelete
  7. यादों की सही जगह कब्रगाह नहीं, कविता की डायरी है...भावों का शब्दों में बेहतरीन अनुवाद।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  9. यादें तो हमारे जीवन का मूल है बाकी सब तो नष्ट हो जाता है..बच जाती हैं तो बस यादें..इनके लिए क्यूँ कब्रगाह हो....
    धुत ई का बोल रही हैं.. हम तो बहुते खुश रहते हैं इन यादों से...

    मेरे ब्लॉग में इस बार...ऐसा क्यूँ मेरे मन में आता है....

    ReplyDelete
  10. bahut achhi poem....
    but ur abt me
    is most impressive.
    i hv also some dreams like u.

    ReplyDelete
  11. अपने ज़ोन से अलग.....अलग पूजा .

    .. उस दुनिया में जाकर उसे वैसी ही ढूंढना ...सिर्फ नोस्टेलजिक ही हुआ जा सकता है ....मेरे लिए कविता यही ख़तम हो जाती है

    घबराहट होती है
    कि कैसा होगा
    अकेले उन्ही रास्तों पर चलना
    ये जानते हुए कि मेन गेट पर
    भी कोई नहीं होगा

    .....और मै इसे यही रोक देना चाहता हूँ.....

    ReplyDelete
  12. mujhe ye yaad rahta hai ..mujhe kuch bhool jana hai....

    ReplyDelete
  13. aapki ye collage ki baate to hammari aankhe roj gili karti hai .........aapki baato ki wajhe se hammari aankho ko kitana dard hota hai.........

    ReplyDelete
  14. पूजा जी ये जानकर अच्छा लगा कि आप JNU से हैं। सच में वहाँ कुछ खास है, जो हमेशा पग पर याद आता है। JNU का प्राकृतिक परिवेश, कभी भी चाय-कॉफी पीना, कभी भी निश्चिन्त होकर घूमना, लम्बी काली सड़कें, अमलतास से लदी डालियाँ, घण्टों बहस,एसैनमेण्ट, टर्मपेपर, सेशनल्स की चिंता, व्यस्तता के बीच देर रात तक जगना, पब्लिक मीटिंग, प्रोटेस्ट मार्च, खासकर वहाँ छात्रसंघ चुनाव, उसके परिणाम की प्रतीक्षा चाय की चुसकियों के साथ......और बहुत कुछ............अपनी ओर बरबस आकर्षित करता है।

    ReplyDelete
  15. आपका लेखन बहुत भावपूर्ण है.........................जे एन यू हैी ऐसा जिसे याद किया जाये। इस कविता का मर्म वही समझेगा जिसने जे एन यू में स्वतन्त्रता एवं बौद्धिकता को जिया है।

    ReplyDelete
  16. behad khubsurat rachna mere blog par aapka swagat hai.....

    ReplyDelete

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...