कुछ लोग साथ चला करते थे
कुछ वक्त पहले
ऐसा नहीं होता था कि एक ही ओर जाना होता था
ऐसा भी नहीं कि कुछ काम होता था
ये भी नहीं कि चाय या सिगरेट कि तलब हो किसी को
ये भी नहीं कि एक ही ढाबे का खाना पसंद आता था
हम साथ चलते थे क्योंकि
हमें साथ चलना अच्छा लगता था
रास्ते तो तब भी अलग होते थे
रस्ते अब भी अलग ही हैं हमारे
ये अलग रास्तों पर चलने कि थकन
ये अपनी मंजिल पर जल्दी पहुँचने की होड़
ये नहीं हुआ करती थी उस समय
घंटों टहलना, ठहरना, बातें करना
कभी पार्थसारथी रॉक पर बैठना
सूर्यास्त और चंद्रोदय देखना
जाने कब ये वक्त बीच में आ गया
जाने कब हम अपने अपने रास्ते चलने लगे
और जाने कब...
कई मोड़ों पर मुड़ते मुड़ते
हम सब खो गए...
अपने रास्तों पर
अपनी जिंदगी में
अपनी नौकरी में
अपनी व्यस्तताओं में
सब अपना...
सिवाए...अपनों के.
बहुत सुन्दर।
ReplyDelete