25 July, 2007
दरकते दरख़्त
मेरे घर की सबसे स्पष्ट याद है शीशम के पेड़ों की...जब हम छोटे बच्चे हुआ करते थे तो ये भी छोटे छोटे पेड थे। हम इतने उंचे तो नहीं हो पाए पर इनके साथ बड़े जरुर हुये, वक़्त के साथ इन पेड़ों की डालों पर झूले पडे और हम इन में उँची उँची पेंगें बढ़ाते रहे,मोहल्ले के सरे बच्चे हमारे इन पदो के साथ बड़े हुये हैं।
मैं हर बार जब घर आती थी तो सबसे पहले इन पेड़ों से ही तो मिलती थी,पुराने दोस्त थे मेरे...कभी भी सर पे साए की कमी महसूस नहीं होने दी इन्होने,हर पल मेरे साथ रहे,ख़ुशी में गम में और भी ज्यादा। इनकी जड़ों में मेरे कितनी आंसू गए हैं।
इस बार कितना कुछ बदल गया है, मैं घर आयी, देखा...और विरक्ति की भावना आ गयी
ये मेरा आख़िरी संबल था। आख़िरी सहारा...यकीन ही नहीं हो रहा था की जो आंखों के सामने है वो सच है...पूरा घर जैसे एक उजाड़ खँडहर बन गया है,सब कुछ तो बदल गया, ना वो पोखर है,ना नीम के पेड़ों का टीला। अब चांद किस पेड की शाखों में उलझेगा, मेरी कविता के प्रेरणा की मर गयी...मेरे साथ
अंग्रेजी में एक शब्द है :unconsolable,यानी सांत्वना से परे आज मैं सांत्वना से परे हूँ
इससे किसी को फर्क पड़ता है क्या,सूरज कल भी अपने वक़्त पर निकलेगा, हम देखते हैं की दुनिया बहुत बड़ी है और इसके mechanism बहुत complex। हम तो इसका एक छोटा सा पुर्जा हैं बस, तो क्यों ना हम अपने आप की बजाये इस दुनिया को देखीं, ये हमारा ही इंतज़ार कर रही है
"WE ARE THE SAVIORS", we cannot escape what our duty is, what our purpose in coming to this earth is...together we will make it happen.....i am sure
love is the strongest force on this earth
20 July, 2007
फिर भी तुम मेरी जिंदगी हो
हज़ार आंसुओं के बदले जो मांगी मैंने
तुम वो दो लम्हे की हंसी हो
हर अहसास जो टूट टूट कर लिखता है मुझमें
तुम वो अनकही शायरी हो
मैं नहीं जानती रिश्तों की परिभाषाएं
मेरे लिए जो हो तुम्ही हो
दर्द के गहरे इस समंदर में
तुम इकलौती कश्ती हो
क्यों लगता है कि तुम मेरे हो
जब कि तुम मेरे नहीं हो
८.७.०५
12 July, 2007
एक बारिशों की शाम
09 July, 2007
over the top
actually i feel on top of the world...you cant blame me for it actually...in the lush green forest of JNU, this hillock stands tall...you can actually see the horizon...on all sides.
at PSR there will always be some drift of air...some wind to blow away all sadness, there exists and unknown source of power there. or perhaps the quietness of the place makes the hidden power inside me manifest itself. energy flows in from the rocks that are there to witness several sunsets and moonrises...it gives that energy to the people who visit there. that energy comes from love...it witnesses several love stories, some go on...some perish...yet the ones who are lucky enough to have felt love at PSR...me being one of them, always cherish this spot.
like the warm embrace of an old friend, PSR always welcomes me, however sad or heartbroken i go there i come back smiling...in fact i never want to come back.
relationships end but the fragrance remains...after years to come...in all those places love lives...long after you have given it a quiet burial in your heart.
05 July, 2007
purane dost
अजीब दर्द है कि अब कोई नहीं हम तेरे
दुखाता क्यों है दिल को ये अहसास नहीं मालूम
बहुत मुमकिन था तुमसे हम उस रोज़ भी नहीं मिलते
क्यों ले के आयी है तकदीर तेरे पास नहीं मालूम
अब भी मुस्कुरा देती हूँ जब सामने तू आता है
क्यों अब भी है तेरी जगह थोड़ी खास नहीं मालूम
मुझसे गुज़र जाती हैं तेरी निगाहें
हो जाती हूँ क्यों इससे उदास नहीं मालूम
क्यों चाहती हूँ तुझपर कोई फर्क पड़े
क्यों है तेरी एक नज़र की आस नहीं मालूम
आख़िरी हैं अब जो दो दिन बचे हुये
किस चीज़ की है मुझको तलाश नहीं मालूम
मैं भूल गयी थी कि सब टूट
जो दोस्त था मेरा वो पीछे छूट
और इतना ख़फा है की नफरत भी नहीं करता
खामोश रहता है शिक़ायत भी नहीं करता
वो जो अजनबी यहाँ से गुज़रा है
अभी भी दोस्त है मेरा ... हाँ उसे ये बात नहीं मालूम
एक उड़ता सा ख्याल
दो दिन और
मेरी धड़कनों ठहर जाओ
वो फिर नहीं आएगा…कभी
तुम्हारी रिदम को तोड़ने के लिए
दो दिन और ऐ मेरी आंखों
भीड़ में उसे देखने के लिए भटको
फिर वो खो जाएगा
और तुम उसे नहीं ढूँढ़ोगी
दो दिन और मेरे होंठों पर
एक मुस्कराहट दौड़ेगी
एक आंसू का स्वाद आएगा
और तुम सिगरेट में उसे फूंकोगी
जिंदगी…तू भी बर्दाश्त कर ले
चांद लम्हों की ये जानलेवा छटपटाहट
बिखरे लम्हों के नेज़ों की हरारत
दर्द की इस गाँठ को शायद खोल दे
दो दिन और मेरी सांसें ठहर जाओ
अभी दो दिन और उससे मिलना है
04 July, 2007
love again
i am in love again
this time with a phone(someone heaved a sigh of relief)
o my god...damn sexy
this one actually took my breath away...this is gonna be my first big spend from my salary and this is really special. its the Z610i...sony ericcson
i just fell in love with it...my friends too find it nice. the color...jitna bhi likhein kam lag raha hai
cant wait to hold it in my hands...
hmmm...good things come to those who wait :-)
02 July, 2007
चाँद
ना रह कर भी साथ आयी खिड़कियाँ
किसी दिन झिर्री से दिख जाता है उदास सा
वो कहीं सुराखों में नज़र आता है