31 March, 2008

magical moments

this is a gif image, but i dont know why it doesnt move in hte blog...anybody knows about this kind of stuff please help me out.
click on the image to see the magic :)

29 March, 2008

होली

मोरे किसना तूने मुझको कितनी मुश्किल में डाला रे
कौन सा रंग लगाऊँ तुझको...तू क्यों इतना काला रे
लाल रंग ना दीखे तुझपे...हरा रंग भी दीखे ना
कैसे खेलूं तुझसे होली... तू जो इतना काला रे

सुबह से सारी सखियाँ आयीं रंग लिए पिचकारी भी
जी भर खेली उनके संग मैं, भीगी पूरी साड़ी भी
पर जो तुझको रंगा नहीं तो क्या होली की बात
दही बड़ा ज्यों सब डाला पर भूल गई मसाला रे

प्रीत के रंग मैं डालूं तुझपे आ जाओ मेरे किसना
बतलाऊँ कि क्यों होता होली का रंग निराला रे
नीली पीली हरी गुलाबी सारे रंगो में रंग कर
एक दिन तो हो जाती मैं भी काली...तू जो काला रे

एक रंग ऐसा भी

नूपुर बोले धीमे सुर में
आया किसना री...
हाय! लजा कर लाल हुयी मैं
उसने जो पकड़ी चुनरी...
आज तो होली नहीं है
मनुहार कितनी की...
भाग निकली जैसे ही मैं
उसने मारी पिचकारी...
भीगी साड़ी जो मैं दौड़ी
रंग लेके भी...
छलिया किसना रंग डाला
मेरे रंग से ही...
गाल रक्तिम, मंद स्मित मैं
बनूँ किसलय सी...

26 March, 2008

कभी कभी यूँ ही
किसी कागज़ पे तुम्हारी handwriting दिख जाती है
अनायास ही...सामने आ जाती है पूरी जिंदगी
जो तुमने अपने हाथों से सँवारी थी

याद आती हैं वो थपकियाँ jab गर्मी की दोपहर मैं सोती नहीं थी
याद आते हैं वो किचन के लम्हे जब चटनी का स्वाद चखाती थी
याद आते हैं वो जन्मदिन जब तुम हाथ पकड़ के केक कटवाती थी
याद आता है वो तुम्हारा कौर कौर खिलाना सुबह सुबह

याद आते हैं वो सारे स्वेटर के फंदे वो तुमने मेरी जिद पे बनाये थे
याद आता है मेरी पेंटिंग्स टू तुम्हारा स्ट्रोक्स देना
मेरी कढाई के लिए फ्रेम कसना
मेरी साड़ी बांधना

मेरी जिंदगी तुम्हारे हाथो की संवारी हुयी है माँ
आज मुझे तुम्हारे हाथों की बहुत याद आती है

कोई नहीं रखता है सर पे हाथ तुम्हारी तरह
आज तुम्हारे हाथों की बहुत याद आती है माँ

याद

कितने कितने पुर्जो पर

तुम्हारे हाथों के चलने को

समेट कर रखा है मैंने

कुछ ख़त...कुछ ऐसे ही तुम्हारे ख्याल

और कितने डिज़ाईन फूलों के, बूटियों के

कुछ फिल्मो की टिकटों पर लिखे फ़ोन नम्बर

कुछ कौपी के आखिरी पन्नों पर

पेन की लिखावट देखने के लिए लिखा गया नाम

मैंने हर पन्ना सहेज कर रखा है माँ

और जब तुम बहुत याद आती हो

इन आड़ी तिरछी लकीरों को देख लेती हूँ

लगता है...तुमने सर पे हाथ रख दिया हो

12 March, 2008

ओ गंगा

समेट लो ना...
ओ गंगा! अपना किनारा
यूं ही अंजुरी में भर कर खेलती रहूंगी
संकल्पों का खेल मैं अनगिन दिनों तक
धारा उड़ेलती अंजुरी से
नादान सी ख्वाहिशें पालती रहूँगी
घरौंदे बनाती रहूंगी...और बिलखती रहूंगी
ओ गंगा समेट लो अपना किनारा तुम...


कि बह जाएँ बचपन के सपने
तुम्हारी अठ्खेलियों में
कहते हैं मोक्ष मिलता है तुम्हारे पानियों में
कि शायद मेरे सपनो को भी राहत मिल जाए
ओ गंगा इसलिए समेट लो अपना किनारा तुम...

कि अब भी ढूँढती हूँ

रेत पर मैं खुशियों के निशां

मैं अब भी कागजों कि कश्तियाँ देती हूँ बच्चों को

औरअब भी उनके डूब जाने पर उदास होती हूँ

ओ गंगा समेट लो अपना किनारा तुम...

कि जब भी डूबता है सूरज

और लाल हो जाता है पश्चिमी किनारा

यूं लगता है किसी ने फ़िर से कोई लाश बहा दी है

किसी ने फ़िर कोई जुर्म किया है...चुपके से

ओ गंगा समेट लो अपना किनारा तुम...

या कि एक बार आओ...साथ बहते हैं

20 February, 2008

searing hot pain
gushing through my veins
why cant i understand
why cant i hear the voices banging my ears
why cant i see through my misty eyes
why cant i just kick myself out of this mess of my life

goddamn i want a life

i want some sunshine
a bit of piano sounds
a small cup of sweet coffe
and an easel to paint
some fresh air
some more pain
that makes me feel i am alive

i want some more pain to feel i am alive
there is a vaccum and i dont know what do i fill it from

it hurts...it does

i bleed...and life drains out of me

i lose a part of me

and the departure hurts

rescue me...i say

look around to find a way

blocked pathways

roads lost in wilderness

i feel bad about continuing to live

i try to drown myself in noise

in pain

in hurt

in death

in memories

but i cant

and life hurts

16 February, 2008

शायद

अब भी बचा है कुछ

जो तुम तोड़ नहीं पाये हो

अब भी

टुकड़े ही हुए हैं वजूद के

कि कोई है जो सम्हाल के रखता है मुझे

आश्चर्य होता होगा तुम्हें

या अफ़सोस...

कि तुम असफल हुए

इश्वर

तुम्हारी सत्ता पर कुछ प्रश्नचिंह

मैं खड़े करती हूँ

सवालों का एक चक्रव्यूह मैं

देखूं कैसे बाहर आते हो तुम

अनगिनत बाणों से

बिंध कर

कैसे महसूस करते हो दर्द

तुम क्या जानो

मौत...

क्या होती है

तुम तो अमर हो

अजन्मा हो...अनाथ का मतलब कैसे समझोगे

जो तुमने पाया ही नहीं उसका खोना कैसे जानोगे

कृष्णा तुम्हारे इतने कारनामे सुने हमने

पर क्यों नहीं एक भी वक्तव्य

यशोदा की मृत्यु पर तुम्हारे क्रंदन का

कैसे भगवान हो?

ख़ुद के लिए कुछ और

और हमारे लिए कुछ और

partiality क्यों करते हो???

random thoughts

let the words dissolve
let silence be
i want the time to stop
freeze frames
there is a blackhole
that sucks in existence
fingers go numb
feelings evaporate
eyes go blank
and i cant see

16 January, 2008

yun hi

words rain
splash on the window panes
of my mind
and wash away
without registering anything...

i stare
at the glass
and wonder
was it long ago

these words assembled
in the jaltarang
created melody
giving expression to emotions

and now
as i listen to the pitter patter
of thoughtless words
devoid of any rythm
or cohesiveness

the colours of life seem faded
it has rained a lot
all my life...

08 January, 2008

यादों की किरिचें

shabdon के ढेर आँखों में पड़े रहते हैं
पर भाषा है कोई अनजानी सी
पढ़ नहीं पाता है कोई भी आँखों में

या आँखें ही अजीब है
शायद opaque हैं
जबकि मुझे लगता है transparent होंगी

नहीं है ऐसा

सिर्फ शब्दों के होने से अभिव्यक्ति नहीं होती
उसके लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है

आँखों कि भाषा पढ़ने के लिए आँखें भी वैसी होनी चाहिऐ
बड़ी बड़ी, कजरारी, काली आँखें, जिनमें एक ही झलक में सब साफ दिख जाए

क्लास के blackboard की तरह

मेरी आँखें तो बड़ी नहीं हैं
छोटी छोटी सी हैं मेरी आँखें
इनमें सारे शब्द उलझ जाते होंगे

बहुत confusing सा होगा
जैसे जगह कम पड़ने पर ख़त में लिख देते हैं
आदि तिरछी लकीरों में ही सारी बातें

मुझे एक पोस्टकार्ड याद आ गया
मेरी बातें हमेशा ज्यादा होती थी
और पोस्टकार्ड में जगह कम
कितनी मुश्किल से अटाना पड़ता था सब कुछ

अगर आँखों से नहीं उठता इतना सारा भर
तो मैं कह क्यों नहीं देती

कह भी दूंगी,पर पहले जान तो जाऊँ कि क्या कहना है

क्या इतना कहना काफी होगा की मैं दुखी हूँ
शायद नहीं
वजहें ढूंढ़नीं होंगी

मैं अकेला महसूस करती हूँ
मैं अनाथ महसूस करती हूँ

कुछ नहीं है
माँ तुम्हारी बहुत याद आती है बस
और तुम आ नहीं सकती हो

In loving memory

how long does it take to get to terms with a loss?
are there losses one doesnt get over in a lifetime...
What do I do with the aching in my heart that refuses to go away

How long will I miss you maa…I think a lifetime wont be enough

To think that I will never see that face that beamed when I came back from office, to come to terms with the fact that I feel so unloved, so lonely so sad that I don’t know what to do.

Why do people die? What right does death have to take away people from us and never return them.

What do I do with this one shattered existence of mine, unable to do anything but to sit and sulk and cry my heart out. But nothing seems to pacify me.

Where is peace? How do I console myself, where are those words? Where is life?

Mere questions without anwers

Existence without reason, without objective without desires.

Mummy I miss you very much, I so wish you were able to come back. I love you.

27 October, 2007

BICKERINGS

SHOUTING NEVER SOLVES ANY PROBLEMS

EVERY PROMLEM HAS TO BE WORKED OUT FOR A SOLUTION

CLOSING YOUR EYES WONT MAKE THE PROBLEM GO AWAY

okay i understand but what the hell do i do with this understanding. i dont have the nerve to listen to any of hte "you did it" saga

yes i did it but now what ,can we get ahead from here, can we stop discussing the past and move on to what to do with my life.

i am getting bitter and full of hatred, for everything , with everything...i hate my existence my thought, my smile

everything

i have started to hate myself and become an absolute pessimist. i really want to shout to anyone who blames me...yes i have loved someone and i intend to marry him...SO WHAT...THIS IS NOT THE END OF HTE WORLD, may be yours but not mine so please LEAVE ME ALONE

AND PLEASE LET ME HAVE A LIFE...LET ME LIVE

how much is too much?

when can you say"i have had enough" now no more i cant take any of this any more.

how long will you submit to the torture and mental agony, to being forced to do something your soul revolts into doing.

how long can you bear the erosion of all happiness? where is hte breaking point? if i have survived till now does that mean i will survive till hte end...

and when and where is the end

and what is the end

is it the survival of the fittest

"selfish", the word corrodes like acid, burns away the insides of my soul, gnaws at my eyes and leaves me in a bloody mess

i am selfish because i chose my life over you, selfish because i asserted my right to be happy, selfish because my thoughts countered yours and i chose to belive in myself

why di you give birth to me and bring me up when i dont have the right to live

why did you love me only to be sacrificed at the altar of age old customs

why did you educate me if you never intended me to reason with you, i should have been one of hte many ignorant girls for whom one day is no different from other

why did you give me wings when you cant allow me to fly

even i am hurt because this puts me in a tough situation.

please get over it and please let me live...the guilt trips are killing me...i wish you would understand that.

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...