10 April, 2008

मुहब्बत

हवाओं की अल्हड़ सी मस्ती सी

उड़ती फिरूं कभी तितली सी

बाहों में भर लूँ सारा आकाश

और दौडूँ उनमें कभी बिजली सी

चंचल...खिल खिल शोख हँसी सी

चली पवन पगली सी

पहले प्यार की मदहोशी सी

खुशबू सावन की मिट्टी सी

इतराती बलखाती नदी सी

कौन हूँ ये मैं...जिंदगी सी :-) :-)

खिलखिलाहट

मिल जाए तो सारा आसमाँ भी थोड़ा लगता है
टुकड़े टुकड़े चिन्दियों में जोड़ा लगता है
मैं भी थोड़ी थोड़ी सी अधूरी लगती हूँ
तू भी थोड़ा थोड़ा सा अधूरा लगता है

थोड़ा थोड़ा आसमाँ मैं जेब में रखती हूँ
थोड़ा थोड़ा आसमाँ तेरी मुट्ठी से लेकर
और थोडी सी जमीं पर घर बनाती हूँ
अपना सर किसी शाम तेरे काँधे पे रखकर

एक टुकड़ा आसमाँ घर लौटते हुए
रोज फूलों में छुपाकर तुम लाते हो
एक टुकड़ा आसमाँ हर शाम मैं भी तो
चाय की प्याली में भर कर छत पर लाती हूँ

नींद के आगोश में तुम रात होते हो
मैं धीरे धीरे कर के हर टुकड़ा निकलती हूँ
और यादों के धागों से सिलती हूँ चुप चाप
थोड़ा मेरा और थोड़ा तुम्हारा आसमाँ

इसमें खिलखिलाहट का एक चाँद टाँकती हूँ
और आंसू के कुछ तारों से सजाती हूँ
हर रात पहले से थोड़ा बड़ा आसमाँ
खिड़की और दरवाजे पे टाँग आती हूँ

फ़िर भूलकर ये सारे आसमाँ का किस्सा
चैन से तेरी बाहों में आकर सो जाती हूँ

08 April, 2008

random

it's a bleak day
as i stare in the infinite
i find, i have lost myself

to begin the journey
to redicover myself
i need my companion

endless sojourns
miles and miles of barren land

charred trunks, parched earth
barren landscape tells the story
of devastation

of hte calamity that struck
when life lay unguarded

the entire cosmos conspired
and God overheard
he remained impassive, unreactive
in REPOSE

hte power of will was newly born
it's tiny limbs were weak

the small hands didn't have the strength
to turn away the calamity
the frail whimper couldn't turn away
the approaching steps of death

she lied a mute spectator
mere witness to the catastrophe

i see the fragments
of a shattered world
i try to gather the shards
of a lost melody
A tune long forgotten
resonates in my head
and creates chaos

the gods observe and still lay passive
they have loads of other work on their hands
and they seem to be pretty bad at multitasking

but i question
how could you allow this to happen
it was thier duty..thats why they are there

and if at all
why did thy prolong the pain
this should have ended in a moment

a lifetime of pain is not enough
you make dying an equally tiresome process

a lonely soul on its last journey
fumbled over so many speed breakers
shattered and battered
humping and pumping, continued
her relentless search

the search for the ultimate truth continues
but now i dont have the push to move
no inclination to continue
all seems a mirage

12th nov, 07

यूँ ही

जब शिव की तीसरी आँख खुलती है तो क्या बाकी दोनों आंखें बंद हो जाती हैं?

या सारा विध्वंस वो देखती हैं-- प्रलय की सारी लीला, सारा विष, सारी अग्नि...

क्रोधाग्नि में जल कर, तप कर , और भस्म होकर सृष्टि फ़िर बन जाती है और आराध्य देव शंकर उस पल्लवित पुष्पित और सुरभित कानन से उदासीन होकर आंखें बंद कर ध्यान में डूब जाते हैं।

इस समाधि से किसी तुच्छ की पुकार सुनने क्या वो उठेंगे? नहीं...कदापि नहीं

इसलिए...नहीं उठे वो

02 April, 2008

salute to a faceless stranger

the world of internet is amazing. some years back i would have thought it impossible to be connected to some people through an entirely untrustworthy medium and be emotionally involved with them.

but it has happened, time and again words of strangers have been beacons in darkness, hepling hands on slippery roads and at times a burning whiskey on hte rocks just for the heck of it. there are people who open their hearts out...sometimes their faces are there sometimes not...and it hardly makes a difference, coz we make a portrait in our minds, we give them attributes...we are all the people we read about...in our mind.

i write mostly on a regular basis, and now i have the habit of regularly checking out a couple of other people's blogs...i like hte way they think. and yes i do wait to see what they think of what i write, if at all they do think. i wonder if like me everyone has some spare time at hand to think of other people quuietly tapping away in the silences and loneliness of night.

twice in my life...in this love affair with the internet i have come across people whose writings have struck me as a thunderbolt...once for the sheer realism and identification with it...and secondly for the stark surrealism and inability to understand the next person. for some reason i feel i know these two people inside out, i have seen them, talked to them, laughed with them, danced with them...and felt their touch...once as a handshake, and second time as a fatherly pat on my head. they came and from the very first day they became very important part of my life...just like that.

so this is a tribute to you Ms. NB and Mr. FM...may god keep you happy always

31 March, 2008

magical moments

this is a gif image, but i dont know why it doesnt move in hte blog...anybody knows about this kind of stuff please help me out.
click on the image to see the magic :)

29 March, 2008

होली

मोरे किसना तूने मुझको कितनी मुश्किल में डाला रे
कौन सा रंग लगाऊँ तुझको...तू क्यों इतना काला रे
लाल रंग ना दीखे तुझपे...हरा रंग भी दीखे ना
कैसे खेलूं तुझसे होली... तू जो इतना काला रे

सुबह से सारी सखियाँ आयीं रंग लिए पिचकारी भी
जी भर खेली उनके संग मैं, भीगी पूरी साड़ी भी
पर जो तुझको रंगा नहीं तो क्या होली की बात
दही बड़ा ज्यों सब डाला पर भूल गई मसाला रे

प्रीत के रंग मैं डालूं तुझपे आ जाओ मेरे किसना
बतलाऊँ कि क्यों होता होली का रंग निराला रे
नीली पीली हरी गुलाबी सारे रंगो में रंग कर
एक दिन तो हो जाती मैं भी काली...तू जो काला रे

एक रंग ऐसा भी

नूपुर बोले धीमे सुर में
आया किसना री...
हाय! लजा कर लाल हुयी मैं
उसने जो पकड़ी चुनरी...
आज तो होली नहीं है
मनुहार कितनी की...
भाग निकली जैसे ही मैं
उसने मारी पिचकारी...
भीगी साड़ी जो मैं दौड़ी
रंग लेके भी...
छलिया किसना रंग डाला
मेरे रंग से ही...
गाल रक्तिम, मंद स्मित मैं
बनूँ किसलय सी...

26 March, 2008

कभी कभी यूँ ही
किसी कागज़ पे तुम्हारी handwriting दिख जाती है
अनायास ही...सामने आ जाती है पूरी जिंदगी
जो तुमने अपने हाथों से सँवारी थी

याद आती हैं वो थपकियाँ jab गर्मी की दोपहर मैं सोती नहीं थी
याद आते हैं वो किचन के लम्हे जब चटनी का स्वाद चखाती थी
याद आते हैं वो जन्मदिन जब तुम हाथ पकड़ के केक कटवाती थी
याद आता है वो तुम्हारा कौर कौर खिलाना सुबह सुबह

याद आते हैं वो सारे स्वेटर के फंदे वो तुमने मेरी जिद पे बनाये थे
याद आता है मेरी पेंटिंग्स टू तुम्हारा स्ट्रोक्स देना
मेरी कढाई के लिए फ्रेम कसना
मेरी साड़ी बांधना

मेरी जिंदगी तुम्हारे हाथो की संवारी हुयी है माँ
आज मुझे तुम्हारे हाथों की बहुत याद आती है

कोई नहीं रखता है सर पे हाथ तुम्हारी तरह
आज तुम्हारे हाथों की बहुत याद आती है माँ

याद

कितने कितने पुर्जो पर

तुम्हारे हाथों के चलने को

समेट कर रखा है मैंने

कुछ ख़त...कुछ ऐसे ही तुम्हारे ख्याल

और कितने डिज़ाईन फूलों के, बूटियों के

कुछ फिल्मो की टिकटों पर लिखे फ़ोन नम्बर

कुछ कौपी के आखिरी पन्नों पर

पेन की लिखावट देखने के लिए लिखा गया नाम

मैंने हर पन्ना सहेज कर रखा है माँ

और जब तुम बहुत याद आती हो

इन आड़ी तिरछी लकीरों को देख लेती हूँ

लगता है...तुमने सर पे हाथ रख दिया हो

12 March, 2008

ओ गंगा

समेट लो ना...
ओ गंगा! अपना किनारा
यूं ही अंजुरी में भर कर खेलती रहूंगी
संकल्पों का खेल मैं अनगिन दिनों तक
धारा उड़ेलती अंजुरी से
नादान सी ख्वाहिशें पालती रहूँगी
घरौंदे बनाती रहूंगी...और बिलखती रहूंगी
ओ गंगा समेट लो अपना किनारा तुम...


कि बह जाएँ बचपन के सपने
तुम्हारी अठ्खेलियों में
कहते हैं मोक्ष मिलता है तुम्हारे पानियों में
कि शायद मेरे सपनो को भी राहत मिल जाए
ओ गंगा इसलिए समेट लो अपना किनारा तुम...

कि अब भी ढूँढती हूँ

रेत पर मैं खुशियों के निशां

मैं अब भी कागजों कि कश्तियाँ देती हूँ बच्चों को

औरअब भी उनके डूब जाने पर उदास होती हूँ

ओ गंगा समेट लो अपना किनारा तुम...

कि जब भी डूबता है सूरज

और लाल हो जाता है पश्चिमी किनारा

यूं लगता है किसी ने फ़िर से कोई लाश बहा दी है

किसी ने फ़िर कोई जुर्म किया है...चुपके से

ओ गंगा समेट लो अपना किनारा तुम...

या कि एक बार आओ...साथ बहते हैं

20 February, 2008

searing hot pain
gushing through my veins
why cant i understand
why cant i hear the voices banging my ears
why cant i see through my misty eyes
why cant i just kick myself out of this mess of my life

goddamn i want a life

i want some sunshine
a bit of piano sounds
a small cup of sweet coffe
and an easel to paint
some fresh air
some more pain
that makes me feel i am alive

i want some more pain to feel i am alive
there is a vaccum and i dont know what do i fill it from

it hurts...it does

i bleed...and life drains out of me

i lose a part of me

and the departure hurts

rescue me...i say

look around to find a way

blocked pathways

roads lost in wilderness

i feel bad about continuing to live

i try to drown myself in noise

in pain

in hurt

in death

in memories

but i cant

and life hurts

16 February, 2008

शायद

अब भी बचा है कुछ

जो तुम तोड़ नहीं पाये हो

अब भी

टुकड़े ही हुए हैं वजूद के

कि कोई है जो सम्हाल के रखता है मुझे

आश्चर्य होता होगा तुम्हें

या अफ़सोस...

कि तुम असफल हुए

इश्वर

तुम्हारी सत्ता पर कुछ प्रश्नचिंह

मैं खड़े करती हूँ

सवालों का एक चक्रव्यूह मैं

देखूं कैसे बाहर आते हो तुम

अनगिनत बाणों से

बिंध कर

कैसे महसूस करते हो दर्द

तुम क्या जानो

मौत...

क्या होती है

तुम तो अमर हो

अजन्मा हो...अनाथ का मतलब कैसे समझोगे

जो तुमने पाया ही नहीं उसका खोना कैसे जानोगे

कृष्णा तुम्हारे इतने कारनामे सुने हमने

पर क्यों नहीं एक भी वक्तव्य

यशोदा की मृत्यु पर तुम्हारे क्रंदन का

कैसे भगवान हो?

ख़ुद के लिए कुछ और

और हमारे लिए कुछ और

partiality क्यों करते हो???

random thoughts

let the words dissolve
let silence be
i want the time to stop
freeze frames
there is a blackhole
that sucks in existence
fingers go numb
feelings evaporate
eyes go blank
and i cant see

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...