|
फ़िर कल से ये गाना सुन रही हूँ...पोस्ट किए बिना दिल नहीं माना...इसी बहाने कहीं रहेगा तो सही, जो वाला सुन रही थी वो Nat King Kole का है...उफ़ क्या कमाल की आवाज है, बिल्कुल मखमल सी फिसलती हुयी, गाना सुन के पैर ऐसे थिरकते हैं कि लगता है बाँध के रखना पड़ेगा आख़िर ऑफिस में जो हैं ☺आपमें से किसी कि इच्छा होतो इसे घर में बजाइए, डांस कीजिये...हमको धन्यवाद दीजिये...हम तो वैसे प्राणियों में से हैं कि कुछ अच्छा सुनानहीं कि शुरू हो जाते हैं, हालाँकि कुणाल को धमकाते जरूर हैं कि शादी की, लाइफ पार्टनर तुम हो तो अब डांसपार्टनर कहाँ ढूँढने जाएँ, लेकिन चल जाता है...वो बेचारा भला प्राणी मेरे आए दिन बदलते म्यूजिक को झेल जाता हैइतना काफ़ी है। मैं जब भी कोई ऐसा गीत सुनती हूँ, या कोई फ़िल्म देखती हूँ, या किसी किताब का अंश कहीं पढ़तीहूँ तो अचानक से लगने लगता है, जिंदगी कितनी छोटी है और कितना कुछ है देखने को, पढने को गुनगुनाने को...
और कहाँ हम ऑफिस के जंजालों में जकड़े हुए हैं...मन का भटकता यायावर फ़िर हल्ला मचाने लगता है...मैंने अपने जैसी कम लड़कियाँ देखी हैं। हर कुछ दिन मुझे ऐसा लगने लगता है...एक अच्छा कैमरा होता SLR, एक नोर्मल सा ही videocam होता, बहुत सारे अच्छे गाने आईपॉड में और एक बाइक अच्छी वाली, और मेरा देश कुछ अच्छा होता जो मैं ये सारा सामान उठा के कहीं घूमने चल देती। बाइक न हो तो जिप्सी चलेगी...बिल्कुल बंजारों सी, जानती हूँ एक लड़की होते हुए मेरा ऐसी कोई कल्पना करना ही बेमानी है। पर कभी जिंदगी में मौका लगा तो अपने इस सपने को जरूर जियूंगी। चले जा रहे हैं मीलों मीलों कुछ नहीं, पेड़ पौधे, बंजर खाली सड़क साथ में कोई नहीं बस कोई सुरूर छाया हुआ सा गीत बज रहा है...और हमें लग रहा है कि हम अपनेआप के साथ चल रहे हैं।
कुणाल मुझे "a man trapped in a woman's body" कहता है...पता नहीं कैसे बंधन बिल्कुल पसंद नहीं हैं मुझे...कुणाल इसलिए सबसे अच्छा लगता है मुझे, समझता है बिल्कुल परफेक्टली और उड़ने का खुला आसमान देता है मुझे। मुश्किल होता है कि कोई ऐसा मिल जाए जो आपकी हर जरूरत को समझे, हर पागलपन को समझने की कोशिश करे...इसी को तो सोलमेट कहते हैं :)
बरहाल गाने का अंग्रेजी अनुवाद कुछ इस तरह से होता है:
You won't admit you love me and so
How am I ever to know
You only tell me
Perhaps, perhaps, perhaps
A million times I ask you and then
I ask you over again
You only answer
Perhaps, perhaps, perhaps
If you can't make your mind up
We'll never get started
And I don't want to wind up
Being parted, broken hearted
So if you really love me say, "yes"
But if you don't, dear, confess
And please don't tell me
Perhaps, perhaps, perhaps
If you can't make your mind up
We'll never get started
And I don't want to wind up
Being parted, broken hearted
So if you really love me say, "yes"
But if you don't, dear, confess
And please don't tell me
Perhaps, perhaps, perhaps
Perhaps, perhaps, perhaps
Perhaps, perhaps, perhaps
How am I ever to know
You only tell me
Perhaps, perhaps, perhaps
A million times I ask you and then
I ask you over again
You only answer
Perhaps, perhaps, perhaps
If you can't make your mind up
We'll never get started
And I don't want to wind up
Being parted, broken hearted
So if you really love me say, "yes"
But if you don't, dear, confess
And please don't tell me
Perhaps, perhaps, perhaps
If you can't make your mind up
We'll never get started
And I don't want to wind up
Being parted, broken hearted
So if you really love me say, "yes"
But if you don't, dear, confess
And please don't tell me
Perhaps, perhaps, perhaps
Perhaps, perhaps, perhaps
Perhaps, perhaps, perhaps
and this is the original sung by Nat King Kole
Nat King Cole - Qu... |