बहुत पुराने हैं ये यादों के अंधड
ये उठते हुये धूल के गुबार
ये खतों के ढ़ेर से निकलते काक्रोच भी
राज़दार हो गए हैं हमारी दास्ताँ के
तुम्हारे आंसुओं से सील गयी थी कमरे की हवा
दीवारें, फर्श सब गीला गीला सा लगता है आज तक
कई बार फिसल भी जाता हूँ इस कमरे में आ कर
पर तुम्हारी खिलखिलाहट अब नहीं गूँजती
जाने कब से मैंने एक कमरा सजा कर रखा है
जाने कब तक मैं इस कमरे को सजाकर रखूँगा
तुम्हारे लिए
तुम कहती थी ना...मुझे एक घर चाहिये
No comments:
Post a Comment