सबसे पहले तो इस मुसीबत से बाहर आई कि बाईक चलाऊँगी...सोचा अच्छे बच्चों की तरह छोटी सी चीज़ चलाती हूँ, कल को कहीं किसी को ठोक भी दिया तो सब मेरे सर पे नहीं चढेंगे कि "मैंने तो पहले ही कहा था...तुम किसी को सुनती कहाँ हो"
अब मुझे पसंद आए दो ऑप्शन्स...hero honda pleasure(left,red) और kinetic flyte(right,green)
red pleasure तो देखते ही दिल आ गया...its stunning!! बाकी फीचर्स भी अच्छे हैं...पर एक समस्या आई...हमारे यहाँ लाल रंग को गाड़ी को थोड़ा अपशगुनी माना जाता है, मैं तो खैर इन चीज़ों से कोसों ऊपर हूँ...पर नहीं चाहती को ऐसा कुछ करूँ जिससे किसी का दिल दुखे...और उनको लगे को मैं उनकी इज्ज़त नहीं करती हूँ या प्यार नहीं करती हूँ। अन्धविश्वास के बारे में कुछ किया नहीं जा सकता है, ये हर तर्क के परे होता है, कभी कभी मैं भी कुछ चीजों को लेकर ऐसा सोचती हूँ को कोई वजह नहीं होती...
pleasure के ग्राफिक्स भी बहुत अच्छे लगे मुझे...पर मैंने इसका सिल्वर, ब्लू और कला रंग देखा...वो मुझे बिल्कुल अच्छे नहीं लगे। अब मुझे देखना बाकी है ग्रीन और light purple। पर मेरे ख्याल से अगर मैं pleasure लुंगी तो सिर्फ़ इसलिए की ये दिखने में सबसे अच्छा है, और इस लिहाज से अगर रेड नहीं लेती हूँ तो लेने का कोई खास मन नहीं है...so to conclude...pleasure is all about the looks...and falling in love with it at the first glance...a head turner when you burn the roads etc etc...and no doubt i am the one most of the time. i just cannot take something common.
अब आते हैं मेरी दूसरी पसंद...kinetic flyte पर...ये मैंने लाइट ग्रीन रंग में देखी और मुझे अच्छी लगी, टेस्ट ड्राइव भी किया। एक अच्छी सोबर बाईक जिसमे बहुत से अच्छे फीचर्स हैं. जैसे front fuelling, underseat lighting, खूब sari जगह और इसका front wheel suspension इतना अच्छा है की बाईक जैसा लगता है(ऐसा मैंने पढ़ा है). सोचती हूँ इसे लेना एक समझदारी वाला फ़ैसला होगा. और लंबे टाइम तक सही रहेगा. इसमें सबसे अच्छी बात है की ये एक १२५ सीसी स्कूटर है, जो की अभी के मार्केट में सिर्फ़ सुजुकी एक्सेस है (जो की बहुत ही बोरिंग स्टाइल वाला है). मुझे वैसे भी इन गाड़ियों से यही प्रॉब्लम थी की इनमें इंजन में पॉवर नहीं होती. कितना भी कुछ कर लो १०० सीसी में वो बात नहीं आ पाती, पीछे बिठा के चलाना तो अच्छा खासा सरदर्द है. १२५ में स्पीड में कोई ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होती है.इसमें वो glamour नहीं है या हो सकता है मैंने अभी इसका रेड नहीं देखा है...pleasure के भी तो बाकी रंग अच्छे नहीं लगे थे.
so its time to choose in looks vs power
and passion vs practicality
कल मैं pleasure का ग्रीन देखने जा रही हूँ और किनेटिक का रेड. उसके बाद decide करुँगी की क्या लेना है. अगर मुझे kinetic का रेड पसंद आ गया, pleasure के जितना ही तब तो बेस्ट रहेगा. हालाँकि हीरो होंडा के साथ एक ट्रस्ट फैक्टर होता है, पर किनेटिक के इतने फीचर्स हैं की बरबस मन मोह लेता है.
the D day tommorow :D
और यूँ ही ख्याल आया छोटी छोटी चीज़ों में इतना वक़्त जाया कर रही हूँ
इतनी बड़ी बात तो नहीं...
शायद?!?!?!?!?!?!?!
i am literally confused
agar sirf in dono mein se hi lena hai to pleasure thik rahegi..
ReplyDeletewaise aap chahe to honda activa bhi le sakti hai aap..
समस्या बहुत ही बड़ी और गंभीर है.
ReplyDeleteबहुत सोच समझ कर और चतुरता से एक-एक कदम फूंक-फूंक कर उठाना पड़ेगा.
किसी जानकर से सलाह लीजिये.
:)
आपने तो हमे भी दुविधा में डाल दिया है.. हमारी दुविधा यह नहीं की आप क्या लें.. बल्की यह है की चेन्नई में मेरी दो काफी करीबी मित्रों में से एक के पास फ्लाईट है और दुसरे के पास प्लेजर है.. मगर कभी मैंने ये तुलना किया ही नहीं की कौन सा अच्छा है.. मुझे तो दोनों ही चलाने में अच्छा लगता है.. :)
ReplyDeletego to showroom and ask for bike benchmark and purchase good one.
ReplyDeleteKush ka khayal is really khoobsurat , consider Honda Activa 'cos it has got puncture proof tyres as well. itz gud u've given up the idea of havin' a bike, smart gal!
ReplyDeleteshagun apshagun kuchh nahi hota,mere pas bike thi yamaha rx 100 wo red thi.maine pehli 4 wheelar lee villyes jeep wo black thi.ghar waalon ne nak me dam kar diya shagun apshagun ke naam par.fir maine lee tata seiara wo white thi.uske baad do bus kharidi dono lal.uske bad mujhe jo nuksaan hua uski kalpana bhi nahi kar sakte.mai sab rang chhod fir kaale rang par waapas lauta.haalat kharab thi,so second hand jypsy lee wo bhi black.sthiti sudharne lagi.fir lee tavera wo bhi black aur filhaal safari vx wo b hi black.black se jyaada manhoos hindu samaj me kuchh nahi hota lekin mujhe suit hua,ye main isliye bata raha hun ki rang wahi achha jo aapke man ko achha lage aapko red achha lagta hai red achha lagta hai red lijiye koi apshagun wagun nahi hota.chalane me aanand aaye wahi bike achhi
ReplyDeleteहमें तो इन सब के बारे में कुछ मालूम ही नहीं. :)
ReplyDeleteजो भी ले उसकी फोटो डाल दे.....ओर हाँ लाल रंग अपशकुन नही होता है...
ReplyDeleteAnil ji's comment indicates the high company we bloggers move in ! Shava shava!
ReplyDeleteAnil ji's comment indicates the high company we bloggers move in ! Shava shava!
ReplyDelete