ना पूरे होने वाले सपने भी तो देखती हूँ मैं
अनजाने...
सफ़ेद बादलों के बीच उड़ते हुए...
खूब सारी धूप और खिलखिलाहटों सा
इन्द्रधनुषी किरणों का
और नींद में ही मुस्कुराती हूँ
हाथ बढ़ा कर छूना चाहती हूँ
बर्फ के उस सफ़ेद नर्म गोले को...
उससे शायद एक घर बनाना चाहती हूँ
बर्फ का घर जिसमे अलाव जल रहा हो
खिड़कियों पे टंगे हो नीले परदे
खरगोश दौड़ रहे हों आसपास
और नन्ही नन्ही परियां हो
वहां कोई रोये ना
आंसू निकलते ही जम के आइसक्रीम बन जाएँ
छोटी छोटी घंटियाँ बजती रहे
और हाँ एक जलतरंग भी
जहाँ थिरकते फव्वारे हों
हवा में उड़ते फूल हों
सपने...ऐसे ही नहीं होते
ऐसे भी होते हैं
जहाँ मुझे कुछ भी करने के पहले
हर किसी को जवाब न देना पड़े
एक ऐसी भी जगह होती
जहाँ सवालों के कटघरे न होते
जहाँ मैं राजकुमारी होती
और मेरी हर ख्वाहिश यूँ ही पूरी होती
जहाँ तर्क नहीं होते
जहाँ गम नहीं होता
जहाँ समझौता नहीं करना पड़ता...
काश
ऐसी जगह होती
जहाँ मैं...बस मैं होती
sapne...aise hi nahi hote aise bhi hote hain. sapne aise hi hone chahiye,aapke har sapne pure hon,
ReplyDeleteकाश
ReplyDeleteऐसी जगह होती
जहाँ मैं...बस मैं होती
और साथ में होते आपके सपने..
आमीन.... :)
बहुत खूब.
ReplyDeleteबेहतरीन..... उम्दा....
पढ़कर आनंद आ गया.
आभार.
ऐसी जगह मैं भी जाना चाहूँगा कुछ लोगों के साथ. :)
आमीन .....
ReplyDeleteऔर नींद में ही मुस्कुराती हूँ
ReplyDeleteहाथ बढ़ा कर छूना चाहती हूँ
बर्फ के उस सफ़ेद नर्म गोले को...
उससे शायद एक घर बनाना चाहती हूँ
खूबसूरत.
जहाँ मुझे कुछ भी करने के पहले
ReplyDeleteहर किसी को जवाब न देना पड़े
एक ऐसी भी जगह होती
जहाँ सवालों के कटघरे न होते।
सुन्दर कल्पना है।
आमीन!!!
ReplyDeleteजहाँ मैं राजकुमारी होती
ReplyDeleteऔर मेरी हर ख्वाहिश यूँ ही पूरी होती
जहाँ तर्क नहीं होते
जहाँ गम नहीं होता
जहाँ समझौता नहीं करना पड़ता...
बहुत सुन्दर लिखा है। पढ़कर आनन्द आगया। बधाई स्वीकारें।
बहुत ही सुंदर.
ReplyDeleteआभार.
आपका ब्लोग पहली बार देखा और पसँद आया आपका लिखा हुआ भी -
ReplyDelete- लावण्या
:d-->
ReplyDeleteबहुत ही प्यारी भावनायें हैं......पढ़कर अच्छा लगा...पर सपने सच ही नहीं होते...चुभते क्यों हैं ये शीशमहल...टूटे हुए से?
ReplyDeleteसपने सच भी होते हैं
ReplyDeleteso sweet.
ReplyDelete