तुम
किसी लैंड माईन की तरह
किसी लैंड माईन की तरह
बिछे थे इंतज़ार में
आवाजें, शोर
सब याद नहीं
बस तुम्हारा नाम
जिस्म में चुभ गया है
आवाजें, शोर
सब याद नहीं
बस तुम्हारा नाम
जिस्म में चुभ गया है
असंख्य टुकड़ों में
जहाँ पर आई खरोंचे
वहां झूठ लगाता है
जलता हुआ टिंचर आयोडीन
'शायद' का मरहम
'अफ़सोस' की पट्टी
सच छीलता है
आत्मा की परतें
रिसता है, टपकता है
दर्द बहुत सारा
कुछ खतरनाक से टुकड़े
निकाले हैं डॉक्टर ने बड़ी मुश्किल से
इन टुकड़ों को पिघला कर
एक घड़ीसाज़ बना देता है मेरे लिए
एक अलार्म घड़ी
उसमें हमेशा तुमसे मिलने के मौसम दिखते हैं
प्रोबबिलिटी थ्योरी की तलाश
रिसता है, टपकता है
दर्द बहुत सारा
कुछ खतरनाक से टुकड़े
निकाले हैं डॉक्टर ने बड़ी मुश्किल से
इन टुकड़ों को पिघला कर
एक घड़ीसाज़ बना देता है मेरे लिए
एक अलार्म घड़ी
उसमें हमेशा तुमसे मिलने के मौसम दिखते हैं
प्रोबबिलिटी थ्योरी की तलाश
किसी ठुकराए आशिक ने की होगी
सोचते हुए मैंने निशान लगा दिया है
एटलस में तुम्हारे शहर पर
एटलस में तुम्हारे शहर पर
तुम्हारे होने का वहम
वो खुशनुमा चीज़ है
जो बांधे रखती है मुझे
इस काली मिटटी वाली ज़मीन से
वरना दिल को कौन रोकता
कि वो हमेशा से एक तन्हा एस्ट्रोनोट है
मार्स पर संभावनाएं खोजता हुआ
मुझे टोटली फिट डिक्लेयर कर के
भेज दिया गया दुनिया में वापस
ब्लास्ट में किरिच हुए दिल के साथ
या उसके बगैर बिलकुल आसान है जीना
सब कुछ मुमकिन है
सिर्फ नहीं लिखी जा सकती कविता
मुझे टोटली फिट डिक्लेयर कर के
भेज दिया गया दुनिया में वापस
ब्लास्ट में किरिच हुए दिल के साथ
या उसके बगैर बिलकुल आसान है जीना
सब कुछ मुमकिन है
सिर्फ नहीं लिखी जा सकती कविता