06 February, 2012

तुम बहुत खूबसूरत हो लड़की!

उदासियाँ बहुत गहरी हो जायें 
तो अपने अन्दर लौटो

वो तुम ही हो 
जिसके अन्दर है
रौशनी का अजस्र श्रोत
वहीं से निकलती है 
मुस्कुराहटों की बारामासी नदी

तुम्हारे पैरों की थिरकन
हाँ वहीं,
ठहरी हुयी है 
असंख्य दिलों की धड़कन

एक गोल चक्कर काटो
देखो न,
दुनिया घूम रही है न 
तुम्हारे ही चारों तरफ?

देखो अपनी आँखें
इनमें कितना प्यार है न?
तुम्हारे खुद के लिए भी
सच्ची में री!

वो जो फूल खिला है
गमले में
उसका गहरा लाल रंग
तुम्हारी जिजीविषा सा है 

अरे सूरज का सुनहरा पीलापन
तुम्हारी लौंग से छिटकता है
चाँद की सारी चांदनी
तुम्हारी गोरी बाँहों से उगती है 

तुम्हारी अंजुरी से सिंचती है
खुशियों की सारी फसलें 
गुनगुनाती हुयी बहा करो
मुस्कुराती हुयी रहा करो 

ये कायनात तुमसे खूबसूरत नहीं
थोड़ा इतरा लो
खुदा नहीं बक्श्ता 
सबको इतनी खूबसूरती

न इतना कोई होता है
इश्क से इतना लबरेज़ 
और पता है
मैं सबसे ज्यादा तुमसे प्यार करती हूँ!

24 comments:

  1. loving yourself...
    best way to fall in love <3

    ReplyDelete
  2. मुस्कुराहटों की बारामासी नदी

    जय हो...

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर भाव्।

    ReplyDelete
  4. quoting your words itself with my best wishes entwined in them...
    यूँ ही....
    "गुनगुनाती हुयी बहा करो
    मुस्कुराती हुयी रहा करो"
    :)

    ReplyDelete
  5. भावो का समंदर कहूँ , कि कहूँ गंगोत्री. अब तक भावों की गंगा का ग्लेशियर पिघला होगा कितना

    ReplyDelete
  6. सुन्दर भाव..
    kalamdaan.blogspot.in

    ReplyDelete
  7. बेहतरीन भाव पूर्ण सार्थक रचना,

    ReplyDelete
  8. वो तुम ही हो
    जिसके अन्दर है
    रौशनी का अजस्र श्रोत

    दर्शन और श्रृंगार से भरपूर रचना ......जैसे विदेह राज जनक की आत्मा ही पूजा में आ बसी हो इन क्षणों में .....

    ReplyDelete
  9. अपना होने और उससे प्यार व् स्वीकार का भाव..!

    ReplyDelete
  10. excellent.......
    I feel like learning it by heart......!!

    ReplyDelete
  11. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज के चर्चा मंच पर की गई है। चर्चा में शामिल होकर इसमें शामिल पोस्ट पर नजर डालें और इस मंच को समृद्ध बनाएं.... आपकी एक टिप्पणी मंच में शामिल पोस्ट्स को आकर्षण प्रदान करेगी......

    ReplyDelete
  12. संवरते है वो देखकर आईने को ,
    जब संवर जाए तो, आईना देखता है |

    ReplyDelete
  13. बहुत ही बढ़िया है जी !!!!

    ReplyDelete
  14. सुन्दर कविता !सरगार्वित ! बधाई !

    ReplyDelete
  15. न इतना कोई होता है
    इश्क से इतना लबरेज़
    और पता है
    मैं सबसे ज्यादा तुमसे प्यार करती हूँ!
    बहुत सुन्दर रचना .रचना संसार की बुनावट और भी ज्यादा हसीन सपनों सी ,कलकल बहती नदी सी .

    ReplyDelete
  16. वाह ...बेहद सुन्दर रचना है ...

    ReplyDelete

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...