24 May, 2009

उस खिड़की के परदे से...


वो सारी शामें जब तुम मेरी गली से गुजरे थे
रातों को मेरे कमरे में पूरा चाँद निकलता था

तुमको मालूम नहीं हुआ कभी भी लेकिन
उस खिड़की के परदे से तुम जितना ही रिश्ता था

तुमसे बातें करती थी तो हफ्तों गजलें सुनती थी
हर शेर के मायने में अपना आलम ही दिखता था

वो सड़कें मेरे साथ चली आयीं हर शहर
जिस मोड़ पर रुकी इंतज़ार तेरा ही रहता था

जाने तू अब कितना बदल गया होगा
मेरी यादों में तो हमेशा नया सा लगता था

18 comments:

  1. पूजा,
    स्मृतियों को बहुत करीने से संभाला है आपने.
    अच्छी बात है , स्नेह और प्रेम की यही तो तासीर है.
    - विजय

    ReplyDelete
  2. वो सारी शामें जब तुम मेरी गली से गुजरे थे
    रातों को मेरे कमरे में पूरा चाँद निकलता था

    तुमसे बातें करती थी तो हफ्तों गजलें सुनती थी

    बहुत सुन्दर अल्फाज़ चुने आपने, बहुत सुन्दर कविता

    वीनस केसरी

    ReplyDelete
  3. जाने तू अब कितना बदल गया होगा
    मेरी यादों में तो हमेशा नया सा लगता था

    बहुत ही खूबसूरत रचना.

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. यादों का खज़ाना कभी कम नही होता।

    ReplyDelete
  5. "तुमको मालूम नहीं हुआ कभी भी लेकिन
    उस खिड़की के परदे से तुम जितना ही रिश्ता था"

    बहुत खूब ...

    ReplyDelete
  6. क्या-क्या भाव आ जाते हैं जी। खिड़की के पर्दे से तेरे जैसा रिश्ता। जय हो। जय हो। शानदार।

    ReplyDelete
  7. aksar apne aaspaas ,tujhe hee,
    mehsoos kiya kartee thee....
    hawaaon mein bhee tera,
    chehraa saa bantaa tha......

    dil dhoondhtaa thaa tujhko,tab bhee,
    jab koi khatkaa saa hota tha,
    tu naa sahi teri khushboo hee sahi,
    aatee to thee, jab pardaa wo hilta tha.....

    dr. sahibaa ..likhtee rahein.....

    ReplyDelete
  8. मुझे तो फो्टो बहुत प्यारा लगा.. लग रहा है जैसे आदि खिड़की से मुझे पुकार रहा है..

    ReplyDelete
  9. कविता अच्छी है, परन्तु....हिंदी ब्लॉग पर अंग्रेजी में परिचय, बात कुछ जमी नहीं.

    ReplyDelete
  10. बहुत दिनों बाद अपनी वाली पूजा मिली है..

    ReplyDelete
  11. राजेश जी, आपने भी तो अपने ब्लॉग के नाम उदीयमान भारत के बाद India Shining लिखा है...पहले आप बताइए की क्यों लिखा है?

    ये हिन्ही ब्लॉग का इंट्रो नहीं है, मेरी प्रोफाइल है और मैं इंग्लिश में भी ब्लॉग करती हूँ इसलिए इंग्लिश में प्रोफाइल होनी जरूरी है. दूसरी बात, सभी computers में हिंदी फॉण्ट नहीं होने के कारण देवनागरी लिपि पढ़ी नहीं जा सकती.
    मुझे मेरा यही प्रोफाइल अच्छा लगता है...इसी भाषा में...तो है.

    ReplyDelete
  12. woh sadkein chali aayi mere saath har shehar....

    kitna atoot rishta hai, in chand lafzo se pata chalta hai. Sach hai yaadein ek kabhi na juda hone wala hisa ban jaati hain humhara waqt ke saath...

    ReplyDelete
  13. तुमको मालूम नहीं हुआ कभी भी लेकिन
    उस खिड़की के परदे से तुम जितना ही रिश्ता था

    kya bat hai..! bahut sachchhi..bahut achchhi...!

    ReplyDelete
  14. वाह ! सुन्दर भावाभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  15. हर शेर के मायने में अपना आलम ही दिखता था

    kaafi relate kar paaya hoon is baat se :)

    ReplyDelete
  16. समय ठहरता कहां है। सब बदल देता है।

    ReplyDelete
  17. जाने तू अब कितना बदल गया होगा
    मेरी यादों में तो हमेशा नया सा लगता था

    सच्ची मुच्ची बहुत ही प्यारी रचना।

    ReplyDelete
  18. जब आसमान से चाँद
    उतरकर आया था
    मेरे कमरे मे
    मॅ ये समझा
    तुम आए हो ....
    वो रात गीत
    सुनाती थी
    मॅ ये समझा
    तुम गाते हो ....

    ReplyDelete

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...