27 November, 2008

लेकिन आग जलनी चाहिए.

आजकल शब्दों ने मेरा साथ छोड़ दिया है। शायद कहीं न कहीं दिन भर टीवी पर मुंबई को यूँ लहूलुहान देखकर शब्दों में भी खून उतर आया है...घर की दीवारों पर टंगे नज़र आते हैं वो खौफनाक मंजर। दिन भर डरा सहमा ये दिल शायद कुछ सोचना बंद कर चुका है।
साथ ही साथ आक्रोश भी है, अपने कुछ न कर पाने का बेहद अफ़सोस भी, अपनी लाचारी पर बेहद दुःख भी। इसलिए आजकल कुछ लिखने से ज्यादा पढ़ रही हूँ, कुछ कवितायेँ कालजयी होती हैं। हर माहौल में उनकी जरूरत होती है।
आज दुष्यंत कुमार की मेरी सबसे पसंदीदा कविता पढ़ा रही हूँ। आप में से अधिकांश ने पढ़ी होगी, पर फ़िर से पढ़ना भी अच्छा लगता है।
शब्दों में ही पनाह है...थोड़ा सुकून जो तलाश करती हूँ फ़िर से यहीं आ कर मिलता है। जैसे किसी बुजुर्ग का हाथ हो सर पर...आशीर्वाद हैं ऐसी कवितायेँ

हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।

आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए।

हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में,
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए।

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।

मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।





-दुष्यंत कुमार

6 comments:

  1. Kind of agree with you ... may be you'd like to see this :

    http://kisseykahen.blogspot.com/2008/04/blog-post.html

    And perhaps today's post too...

    Keep writing.

    ReplyDelete
  2. मैं दुष्यंत की मातृभूमि का निवासी हूं किंतु यह गजल मेरे पास नही थी। धन्यवाद आपने इस मेरे संग्रह में बढबा दिया।
    हालात ज्यादा लिखने के नही पढनें के लिए ज्यादा लग रहे हैं क्योकि दिमा्ग में गुस्सा एवं तनाव ज्यादा है।
    फिर भी चुप बैठा तो नही जा सकता। हालात सुधारने को जद्देा जहद तो जारी रखनी ही होगी़त्..
    दुष्यंत के क एक शेर
    कौन कहता है आकाश में छेद नही हो सकता,
    एक पत्थर तो जरा दम से उछालो यारों ।

    ReplyDelete
  3. मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
    हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।

    लगता हैं शुरुआत तो हो चुकी बैशक ...। पर अब देखना है कि यह आग कितने दिन तक जलती है और इसके क्या परिणाम निकलते। बस यही दुआ है कि यह आग जलती रहे और इसके परिणाम सुखद हो।

    ReplyDelete
  4. बस इसी सोच की ज़रूरत है

    ReplyDelete

Related posts

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...